मुनव्वर फारूकी ने मां की मौत और पिता के पैरालिसिस अटैक को लेकर किया रिएक्ट, बोले- कैसे नफरत करूं?
स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी ने हाल ही में अपनी मां के निधन और पिता के पैरालिसिस के दर्द के बारे में बात की. मुनव्वर ने उस वक्त के दर्द के बारे में बात की.

स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी आज इंडस्ट्री का जाना-पहचाना नाम हैं. उन्होंने इंडस्ट्री में नेम-फेम पाने के लिए बहुत मेहनत की. मुनव्वर ने हाल ही में अपने पेरेंट्स को लेकर बात की. मुनव्वर ने बताया कि कैसे उनकी मां ने जिंदगी में दुख देखा.
जब मुनव्वर की मां की हुई मौत
मुनव्वर ने बताया, 'मेरी मां को परिवार में कभी भी सराहना नहीं मिली. उन्होंने मेरे पिता के साथ 22 साल की शादी में बहुत दर्द देखा. वो बहुत धैर्य वाली थीं, लेकिन उस सब्र की भी एक लिमिट है. उन्होंने सालों तक अपने अंदर बहुत कुछ दबाए रखा. मैं 13 साल का था और किसी ने मुझे सुबह उठाया और कहा कि वो हॉस्पिटल में हैं. जब मैं वहां पहुंचा तो मुझे पता चला कि मेरा परिवार किसी को भी ये नहीं बताना चाहता था कि उन्होंने जहर लिया था. जिसकी वजह मुझे समझ नहीं आई. उस अस्पताल में एक नर्स थी जो मेरी मां की तरफ से फैमिली फ्रेंड थी. मैंने उन्हें बताया. उसके बाद मेरी मां को तुरंत इमरजेंसी रूम में ले जाया गया लेकिन वो बच नहीं पाई.'
मुनव्वर के पिता को आया पैरालिसिस अटैक
View this post on Instagram
प्रखर गुप्ता संग बातचीत में आगे मुनव्वर ने कहा, 'शुरू में मैं मेरे पिता से बहुत नाराज था. लेकिन फिर मैंने देखा कि उन्हें अपनी गलतियों का एहसास हुआ. तो मैंने अपने गुस्से को जाने दिया. मेरी मां के जाने के दो साल बाद, मेरे पापा को पैरालिसिस अटैक आया और 80 परसेंट बॉडी उनकी पैरालिसिस हो गई. वो ऐसे 11 साल रहे. मैं उन्हें विलेन के तौर पर देखता रहा लेकिन थे तो वो मेरे पिता ही. तुम अपने आप को कहते रहते हो कि उन्हें ये गलत किया, लेकिन उन्हें उसकी सजा मिल गई. वो खुद भी दर्द से गुजरे. इस इंसान से मैं क्या नफरत करूं? उनके आसपास कोई भी नहीं था. उनकी सिचुएशन ने मुझे उन्हें माफ करने के लिए मजबूर कर दिया. इसके बाद कुछ भी इफेक्ट करना बंद कर दिया.'
ये भी पढ़ें- पवन सिंह ने स्टेज पर एक्ट्रेस की कमर को छुआ, अब मांगी माफी, बोले- मुझे बुरा लगा, क्षमा प्रार्थी हूं
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















