‘चीर कर रख दूंगा’, एल्विश यादव की वजह से प्रिंस नरुला को मिली धमकी, तो भड़के एक्टर, शेयर किया वीडियो
Prince Narula Viral Video: प्रिंस नरूला ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया. जिसमें वो एल्विश यादव के फैंस पर बुरी तरह भड़कते हुए नजर आए...

Elvish Yadav Prince Narula Fight: MTV का शो ‘रोडीज डबल क्रॉस’ (Rodies Double Cross) अब अपने आखिरी पड़ाव पर है. शो ग्रैंड फिनाले 1 जून को होने वाला है. जिसमें प्रिंस नरूला (Prince Narula) और एल्विश (Elvish Yadav) के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी. हालांकि रियल लाइफ में भी दोनों के बीच विवाद गहराता जा रहा है. दरअसल शो में दोनों की तीखी बहस हुई थी. जिसने अब विवाद का रूप ले लिया है. इसके बाद से ही एल्विश के फैंस प्रिंस और उनकी फैमिली को धमकियां दे रहे हैं. अब प्रिंस ने एक वीडियो शेयर कर इनको जमकर लताड़ लगाई.
प्रिंस ने लगाई एल्विश के फैंस को लताड़
प्रिंस ने अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में एल्विश के फैंस और उनके साथियों पर बौखलाते नजर आए. प्रिंस ने कहा कि, ‘लड़ाई के बीच में फैमिली नहीं आनी चाहिए, क्योंकि सबकी मां बहन एक ही होती है. तो तुम्हें गालियां देनी है तो मुझे दो. अगर तुम गंद मचाओगे तो मैं भी करूंगा. बीच में से चीर कर दूंगा. तुमको भी और तुम्हारे उस्ताद को भी..’ प्रिंस का ये वीडियो अब खासा वायरल हो रहा है. जिसके बाद नीरज बवाना गैंग एल्विश के सपोर्ट में आ गया है.
View this post on Instagram
इस गैंग से मिली प्रिंस नरूला को धमकी
बता दें कि नीरज बवाना गैंग के दो लोगों ने भी एक वीडियो शेयर कर प्रिंस को धमकी दी है. उन्होंने कहा कि, कंट्रोवर्सी से हमारा कोई मतलब नहीं है. बस ये कहना है कि एल्विश यादव और राहुल यादव है, ये हैं अपने भाई, इनके लिए हम कुछ भी कर सकते हैं. इसने कर तो दी हरकत प्रिंस नरूला ने, लेकिन इसको अब बचकर रहना पड़ेगा. ये वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें -
Watch: चेहरा छुपाकर रूमर्ड बॉयफ्रेंड युजवेंद्र चहल से मिलने पहुंचीं आरजे महवश, वायरल हुआ वीडियो
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















