Laughter Chefs 2: कृष्णा अभिषेक को किया गोविंदा ने बर्थडे विश, खुशी से एक्टर बोले- 'मामा आ गए'
Laughter Chefs 2: लाफ्टर शेफ्स 2 में कृष्णा अभिषेक का बर्थडे सेलिब्रेट होने वाला है. उनके बर्थडे पर मामा गोविंदा से खास विश मिलने वाली है. जिसका वीडियो सामने आया है.

Laughter Chefs 2: कृष्णा अभिषेक और कश्मीरा शाह इन दिनों लाफ्टर शेफ्स 2 में कुकिंग के साथ कॉमेडी का तड़का लगाते नजर आ रहे हैं. कृष्णा अपनी कॉमेडी से लोगों को खूब हंसा रहे हैं. इतना ही नहीं वो शो में सबको परेशान करते हुए भी नजर आते हैं. लाफ्टर शेफ्स 2 में कृष्णा को काफी पसंद भी किया जाता है. कृष्णा 30 मई को 42 साल के होने वाले हैं. उनका बर्थडे लाफ्टर शेफ्स में भी सेलिब्रेट होने वाला है. जहां पर उन्हें ऐसा गिफ्ट मिलता है जिसके बाद कृष्णा खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं. कृष्णा का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
लाफ्टर शेफ्स 2 में हर त्योहार सेलिब्रेट किया जाता है. अब कृष्णा अभिषेक के बर्थडे पर उनकी दोबारा शादी होने जा रही है. शो का ये एपिसोड जबरदस्त होने वाला है. शो में कृष्णा को मामा गोविंदा बर्थडे विश भी करने वाले हैं.
गोविंदा ने कृष्णा को किया वीडियो
वायरल वीडियो में कृष्णा और कश्मीरा साथ खड़े नजर आ रहे हैं और गोविंदा की ऑडियो प्ले होती है. जिसमें वो कहते हैं- कृष्णा जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं. उसके बाद कृष्णा खुश हो जाते हैं और कहते हैं मामा आ गए. उसके बाद सभी लोग मिलकर उन्हें हग करते हैं.
फैंस ने किए कमेंट
View this post on Instagram
कृष्णा के इस वीडियो पर फैंस ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा- Awww कृष्णा मेरे फेवरेट हैं और गोविंदा सुपर डुपर फेवरेट हैं. मुझे खुशी है कि आखिरकार वो सभी एक साथ हैं. दूसरे ने लिखा- गोविंदा को भी बुलाओ लाफ्टर शेफ्स पर बतौर गेस्ट. एक ने लिखा- काश गोविंदा भी आ जाए.
लाफ्टर शेफ्स का पहला सीजन बहुत शानदार रहा था और दूसरे सीजन को भी काफी पसंद किया जा रहा है. खाना बनाने के साथ सेलेब्स खूब मस्ती करते नजर आते हैं. उनका ये अंदाज देखकर फैंस भी खुश हो जाते हैं.
ये भी पढ़ें: छोड़ा या छिना गया रचेल गुप्ता से 'मिस ग्रैंड इंटरनेशनल 2024' का खिताब? जानें- क्या है कहानी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























