अकड़ू हैं स्मृति ईरानी की ये 'बहू', बीच में छोड़कर जाती थीं शूट, होने लगती थी लड़ाई
क्योंकि सास भी कभी बहू थी दूसरे सीजन के साथ टीवी पर वापसी के लिए तैयार है. ऐसे में सीजन वन के कलाकार एक बार फिर से चर्चा में छा गए हैं. इसी बीच तुलसी की बहू नंदिनी चर्चा में आ गई है.

क्योंकि सास भी कभी बहू थी में तुलसी की बहू नंदिनी की भूमिका गौरी प्रधान ने निभाई थी.इस शो में उनकी जोड़ी उनके रियल लाइफ हितेन तेजवानी के संग ही बनी थी. इन दिनों गौरी से जुड़ा एक किस्सा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल, गौरी प्रधान ने पॉपुलर शो कुटुंब में काम किया था.
रिपोर्ट के अनुसार इस शो के दौरान सेट पर गौरी की काफी लड़ाइयां हुआ करती थीं. इसके बारे में खुद गौरी ने एक इंटरव्यू में बताया था. गौरी ने सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में टीवी के लॉन्ग वर्किंग शेड्यूल के बारे में खुलकर बात की थी.
फिल्म की शूटिंग होती है आसान
एक्ट्रेस ने कहा था, 'अगर आप किसी शो में लंबे वक्त तक काम कर रहे हैं वो बहुत ही ज्यादा मुश्किल होता है. वहीं, अगर आप किसी फिल्म में काम कर रहे हैं तो ये आसान होता है. उस दौरान आपको ऐसा महसूस होगा कि आप हॉलिडे पर हैं, ऐसे में कोई दिक्कत नहीं होती है'.
View this post on Instagram
कुटुंब के बारे में बात करते हुए गौरी ने कहा था कि वो काफी पंक्चुअल थीं और एक्स्ट्रा घंटे काम नहीं कर सकती थी. इंटरव्यू में गौरी ने कहा,'शेड्यूलर के संग इसकी वजह से मेरी रोज लड़ाई हुआ करती थी, ये बहुत ही ज्यादा नॉर्मल हो चुका था. दरअसल, मैं सेट पर समय से पहुंचने और वक्त पर घर चले जाने के लिए पॉपुलर हो गई थी'.
मेरे साथ काम करना है मुश्किल
कुटुंब के दौरान मुझे लंबे बालों के लिए विग पहनना पड़का था.जैसे ही रात के 9 बजते थे, सभी एक-दूसरे की तरफ देखने लगते थे. मैं तो बस अपना विग निकाला करती थी और शूट के बीच ही घर के लिए चल देती थी. इसके पीछे की वजह ये होती थी कि मैं वक्त से आई होती थी और समय पर जाना मेरा हक था. लेट पर रोज लड़ाई हुआ करती थी. लेकिन, ये पता होता था कि वापस रोज आना है. इसके लिए मैं जानी जाती थी, लोगों को मेरे साथ काम करना मुश्किल हो जाता था. मैं अकड़ू हूं.'
ये भी पढ़ें:-अब कहां है 'कसम से' की स्टारकास्ट, 19 सालों में हो चुका हा जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन

टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL