सलमान खान की जगह अगर गोविंदा होते 'बिग बॉस' के होस्ट तो ऐसे लगाते कंटेस्टेंट को डांट, भांजे कृष्णा अभिषेक ने की मिमिक्री
Krushna Abhishek Become Govinda: कृष्णा अभिषेक अपने मामा गोविंदा की शानदार एक्टिंग करते हैं. इस बार उन्होंने मामा की मिमिक्री करते हुए उन्हें बिग बॉस को होस्ट बना दिया.

Krushna Abhishek Become Govinda: लाफ्टर शेफ्स 2 लोगों को खूब पसंद आ रहा है. शो में सेलेब्स खाना बनाने के साथ अपनी मस्ती से लोगों को खूब हंसाते हैं. हर हफ्ते वीकेंड पर शो में कुछ ऐसा होता है कि लोग देखकर खूब हंसने लगते हैं. रविवार के एपिसोड में शो में बोतल बाबा आए थे. जिनके साथ सारे ही सेलेब्स ने खूब मस्ती की. उनका एक वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है. शो में बोतल बाबा के साथ मिलकर कृष्णा अभिषेक ने खूब मस्ती की. इतना ही नहीं उन्होंने गोविंदा को बिग बॉस का होस्ट बना दिया जिसके बाद किसी की हंसी नहीं रुकी.
बोतल बाबा कृष्णा को गोविंदा कहते हैं. उसके बाद जब कृष्णा बाबा से पूछते हैं कि बिग बॉस मं उनका फेवरेट कौन है तो वो गोविंदा का नाम लेते हैं. ये सुनकर कृष्णा चौंक जाते हैं. वो कहते हैं मामा शो होस्ट करते हैं. उसके बाद वो गोविंदा की मिमिक्री करते हुए होस्टिंग करते हैं.
कृष्णा ने की गोविंदा की मिमिक्री
वो गोविंदा के स्टाइल में सलमान खान के डायलॉग बोलते हैं. साथ में उनकी तरह डांस भी करते हैं. कृष्णा का ये अंदाज सबको बहुत पसंद आया और सब खूब जोर-जोर से हंसने लगते हैं. कृष्णा का ये अंदाज फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं था. वो अपने मामा की तरह एक्टिंग और डांस करते हैं.
View this post on Instagram
फैंस ने किए कमेंट
कृष्णा का ये मिमिक्री करते हुए वीडियो खूब वायरल हो रहा है. एक फैन ने लिखा- कितना टैलेंटिड है कृष्णा. दूसरे ने लिखा- कृष्णा इस शो की जान है. लव यू. एक ने लिखा- क्या मिमिक्री करते हो कृष्णा.
बता दें शो को भारती सिंह होस्ट करती नजर आती हैं. शो में रुबीना दिलैक, राहुल वैद्य, समर्थ जुरैल, अभिषेक कुमार, अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, करण कुंद्रा, एल्विश यादव, निया शर्मा, सुदेश लहरी, अली गोनी, रीम शेख, कश्मीरा शाह और कृष्णा अभिषेक खाना बनाते हुए नजर आते हैं.
ये भी पढ़ें: Shah Rukh Khan की बेटर हाफ गौरी खान के रेस्टोरेंट का सीक्रेट खुल गया, अंदर के शख्स ने किया खुलासा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























