Khatron Ke Khiladi 12: 'लोग उसे टिक-टॉकर और गंवार कहते थे'...ट्रॉफी हारने पर फैसल शेख के फैंस ने कही ये बातें
Social Media Reaction On Khatron Ke Khiladi 12 Winner: शो के विजेता तुषार कालिया बने लेकिन दर्शकों के लिए इस शो के असली विनर फैसल शेख को बताया जा रहा है. ट्विटर पर फैंस के रिएक्शन कमाल के हैं.

Khatron Ke Khiladi 12 Winner Faisal Sheikh Fans Reaction: कोरियोग्राफर और एक्टर तुषार कालिया टीवी रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 12 के विनर बने हैं. उन्होंने आखिरी स्टंट फाइल राउंड जीतकर खतरों के खिलाड़ी सीजन 12 का खिताब हासिल किया है. इस शो में सोशल मीडिया स्टार और एक्टर फैसल शेख फर्स्ट रनर-अप बने हैं. हालांकि सोशल मीडिया पर यूजर्स फैसल को ट्रॉफी की असली हक़दार मान रहे हैं. ट्विटर पर लोग फैसल के लिए आवाज उठा रहे हैं. लोगों का कहना है कि भले तुषार ने KKK12 की ट्रॉफी उठाई हो लेकिन दिल तो फैसल ने ही जीता है.
रविवार देर रात खतरों के ‘खतरों के खिलाड़ी 12 (Khatron Ke Khiladi 12 Grand Finale) का समापन हुआ था. इस स्टंट बेस्ड रियलिटी शो में टिकटॉक स्टार फैजल शेख ने भी भाग लिया था. फैसल ने शो जीतने पूरी जान झोंक दी थी. वो हर टास्क में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए फाइल राउंड तक पहुंचे थे. शो में फैसल ने काफी मस्ती की और अपने डांस स्किल से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया था. हालांकि शो के विजेता तुषार कालिया बने लेकिन दर्शकों के लिए इस शो के असली विनर फैसल को बताया जा रहा है. ट्विटर पर फैंस के रिएक्शन कमाल के हैं.
It's okay my boy ✨
— Cutu♥ (@CutuTooter) September 25, 2022
The only winner for me #FaisalShaikh ❤️
you’ve made a place in people’s minds and hearts forever and that’s victory for life 💓💥 pic.twitter.com/SMBeWAdIqc
सोशल मीडिया पर अभी फैन्स इस शो में फैजल शेख की तारीफों के पुल बांधते नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने विनर की घोषणा को लेकर लिखा, ‘ट्रॉफी कोई भी लेके गया हो दिल तो फैसल शेख ने जीता है.
Apne pure nation ka dil jeeta h or ye kisi v trophy se badh kr h
— 𝑭𝑺•𝑨𝒏𝒋𝒂𝒍𝒊💫 (@faisu_ki_anju07) September 26, 2022
Pure nation k winner ho aap #FaisalShaikh
You won hearts champ!!!!
PUBLIC LOVES FAISU
एक यूजर ने लिखा- हमें आप पर गर्व है, फैजू, कोई बात नहीं फैसला कुछ भी रहा हो लेकिन हमारे लिए हमारे लिए विनर आप ही हो. हम आपसे प्यार करते हैं और हमेशा करते रहेंगे और किसी भी चीज का हमें कोई फक्र नहीं पड़ता.'
TROPHY KOI BHI LEKE GAYA HO DIL TO FAISAL SHAIKH NE JEETA HAIN ❤!!
— Halima_Fainat (@Halimakhan25) September 25, 2022
WE'RE SO PROUD OF YOU FAISU @Mr_Faisal_S07
NO MATTER RUSULT KUCH BHE AYA HO BUT HAMAREY LIYE TO AP HI WINNER HO WE LOVE YOU AND ALWAYS THERE FOR YOU NO MATTER WHAT !!!#FaisalShaikh #KhatronKeKhiladi12 #Kkk12
फैसल की एक फैन ने लिखा, ये आसान नहीं होता कि जीरो बैकग्राउंड से आने के बावजदू सेलिब्रिटी कंटस्टेंट को हराकर टॉप के मुकाम पर पहुंचना. असली विनर फैसल शेख है.
Timing bhe bta dete winner ki pehle bar aisa winner dekha hai lol 😂😂
— Halima_Fainat (@Halimakhan25) September 25, 2022
The real and deserving winner #FaisalShaikh 🔥❤#KhatronKeKhiladi12 #Kkk12
एक अन्य ने लिखा, ‘लोग उन्हें (फैजल शेख) केवल एक टिकटॉकर गवार और क्या नहीं कहते थे. अब उसने साबित कर दिया है कि वह सिर्फ एक टिकटॉकर के अलावा भी बहुत कुछ है. हमें आप पर इतना गर्व है कि आपने इस शो का अंतिम स्टंट किया और दूसरे स्थान पर आ गए आप हम सभी के लिए एक विनर से कम नहीं हैं.’
KKK12 will be remembered as #FaisalShaikh's Season!He literally gave everything to this show!
— Bushra🤍 (@faisu_addicted) September 25, 2022
The daring,Deserving nd the most strongest Contestant! From day 1 to finale he aced every type of Stunt!don't know he won the trophy or not but for us he's the winner
FAISU FOR THE WIN pic.twitter.com/JYQABrAVSm
‘खतरों के खिलाड़ी 12’ का फिनाले रविवार रात को हुआ. फिनाले स्टंट में तुषार के अलावा फैजल शेख और मोहित मलिक पहुंचे औरतुषार ने मोहित और फैजल को मात देकर सीजन 12 की ट्रॉफी जीत ली. ट्रॉफी के अलावा उन्हें 20 लाख रुपये और एक मारुति सुजुकी स्विफ्ट कार दी गई.
ये भी पढ़ें-
Source: IOCL





















