Keith Sequeira Birthday Special: गुड लुकिंग एक्टर की इमेज में फंस गया था स्टार, टूटी शादी का झेला दर्द, अब जी रहा ऐसी जिंदगी
Keith Sequeira Birthday Special: कीथ सिकेरा ने टीवी पर पहचान बनाई. उन्हें बिग बॉस से नेम-फेम मिला था. आइए जानते हैं कैसी रही है कीथ सिकेरा की जर्नी.

Keith Sequeira Birthday Special: एक्टर कीथ सिकेरा टीवी के पॉपुलर स्टार रहे हैं. 2019 में उन्हें नच बलिए में देखा गया था. अब उन्होंने टीवी से दूरी बनाई हुई है. कीथ का कहना है कि गुड लुकिंग एक्टर की इमेज की वजह से भी उन्हें परेशानी देखनी पड़ी थी.
कीथ ने बताया था, 'मैंने मॉडल के तौर पर करियर की शुरुआत की थी और फिर टीवी पर एक्टिंग शुरू की. लेकिन क्योंकि मैं मॉडल था, मैं गुड लुकिंग एक्टर की इमेज में फंस गया. जो हमेशा प्रॉपर और अच्छा होता है. इसी कारण से मुझे लोगों ने स्ट्रॉन्ग रोल्स नहीं दिए. ऐसी धारणा है कि गुड लुकिंग एक्टर एक्टिंग नहीं कर सकते हैं. मैं इस सोच को खत्म करना चाहता था और बताना चाहता था कि मैं सिर्फ गुड लुकिंग नहीं हूं. मुझे लोग स्ट्रॉन्ग रोल्स के लिए कंसीडर कर सकते हैं.'
कीथ सिकेरा की करियर जर्नी पर एक नजर
कीथ सिकेरा ने 2004 में शो देखो मगर प्यार से शुरुआत की थी. इस शो में वो श्रद्धा निगम के अपोजिट रोल में नजर आए थे. इसके बाद उन्होंने 2010 में AXN’s Men 2.0 होस्ट किया. वो तेरी मेरी लव स्टोरीज, सुपर फाइट लीग, दिया और बाती हम, डोली अरमानों की जैसे डेली सोप्स में दिखे.
इसके बाद 2015 में उन्होंने बिग बॉस 9 में हिस्सा लिया. इस शो ने उन्हें काफी फेमस कर दिया. वो शो में 4th रनरअप थे. इस शो में रोशेल राव संग उनकी लव स्टोरी चर्चा में रही थी.
बिग बॉस से निकलने के बाद वो लव का है इंतजार, उड़ान, दिल ही तो है और नच बलिए 9 में नजर आए. कीथ को टीवी स्क्रीन पर आखिरी बार 2019 में देखा गया. इसके बाद उन्हें 2023 में आई शाहरुख खान की फिल्म पठान में देखा गया. इस फिल्म में वो पायलट के रोल में थे.
कीथ की टूट गई थी पहली शादी
पर्सनल लाइफ की बात करें तो कीथ ने 2017 में रोशेल रावसंग सगाई की थी और 2019 में शादी. रोशेल से पहले कीथ की शादी एक्ट्रेस सम्युक्ता सिंह के साथ हुई थी. सम्युक्ता सिंह और कीथ ने 2005 में शादी की थी और 2011 में दोनों अलग हो गए थे.
ये भी पढ़ें- टीवी की सीता ने बी ग्रेड फिल्मों में किया काम, बाथटब में दिए थे सीन, डूबने की कगार पर पहुंच गया था करियर
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























