IIT के छात्र ने ‘केबीसी 16’ में जीते लाखों रुपए, अमिताभ बच्चन को सुनाई अपने संघर्ष की दास्तां
Kaun Bane Crorepati 16: अमिताभ बच्चन का टीवी शो केबीसी 16 इन दिनों काफी चर्चा में बना हुआ है. हाल ही में शो पर एक IIT का छात्र पहुंचा. जिसने लाखों रुपए जीते.

Kaun Banega Crorepati 16 : अमिताभ बच्चन के पॉपुलर शो कौन बनेगा करोड़पति 16 में ग्रेटर नोएडा के रहने वाले IIT छात्र प्रियांशु चमोली (Priyanshu Chamoli) ने शिरकत की. जिन्होंने ना सिर्फ हॉट सीट पर कब्जा किया बल्कि एक बड़ी रकम भी जीती. प्रियांशु ने शो में सवालों का सही जवाब देकर 12.50 लाख रुपए अपने नाम किए. इसके साथ ही उन्होंने अपनी जीवन के संघर्ष के बारे में भी बिग बी से खुलकर बात की.
IIT दिल्ली में कर रहे हैं बीटेक प्रियांशु चमोली
दरअसल उत्तराखंड के टिहरी गांव से ताल्लुक रखने वाले प्रियांशु यूपी के ग्रेटर नोएडा में रहते हैं और IIT दिल्ली से कंप्यूटर मैकेनिक्स में बीटेक की पढ़ाई कर रहे हैं. प्रियांशु पढ़ाई में काफी अव्वल रहे है. 10वीं और 12वीं की क्लास उन्होंने 99.8% और 98% अंक से पास की है. इसके बाद उन्होंने साल 2023 में IIT दिल्ली में एडमिशन लिया.
View this post on Instagram
जीती हुई राशि से ये काम करेंगे प्रियांशु
वहीं अब वो काफी सालों की मेहनत के बाद बिग बी के शो पर पहुंचे और हॉट सीट पर भी बैठे. इस दौरान उन्होंने अपने ज्ञान से 12.50 लाख रुपए की राशि अपने नाम की. वहीं खेल के दौरान प्रियांशु ने बिग बी को बताया कि IIT में पहले साल के दौरान उन्होंने अपने उन दोस्तों को ट्यूशन दी जो टर्म एग्जाम में फेल हो गए थे. उनके पढ़ाने से वो एग्जाम पास कर पाए. शो में प्रियांशु ने ये भी खुलासा किया कि वो अपनी जीती हुई राशि को समाज की भलाई के लिए टेक्नोलॉजी विकसित करेंगे.
बात करें अमिताभ बच्चन के शो की तो ये शो करीब 25 सालों से दर्शकों का फेवरेट बना हुआ है. इसका पहला सीजन साल 2000 में आया था. वहीं बिग बी भी पिछले कई सालों से शो को होस्ट करते हुए नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें -
Source: IOCL






















