एक्सप्लोरर
'कौन बनेगा करोड़पति' : इन बड़े बदलावों के साथ वापस आ रहा है अमिताभ बच्चन का शो
शो की शुरुआत होने से पहले ही अमिताभ बच्चन ने कहा है कि यह शो ना सिर्फ लोगों के जीवन में बदलाव लाता है बल्कि उनके जीने के तरीके को भी बदल देता है.

नई दिल्ली: मशहूर टीवी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' (KBC) एक बार फिर 9 वें सीजन के साथ छोटे पर्दे पर वापस आ रहा है. इस शो को पहले की तरह ही बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन ही होस्ट करेंगे. इस सीजन का पहला शो कई बड़े बदलावों के साथ 28 अगस्त को ऑनएयर होने जा रहा है.
अमिताभ बच्चन का शो तीन साल के बाद छोटे पर्दे पर वापस आ रहा है. इस पॉपुलर शो में इस बार कई बड़े बदलाव किये जा रहे हैं. शो की शुरुआत होने से पहले ही अमिताभ बच्चन ने कहा है कि यह शो ना सिर्फ लोगों के जीवन में बदलाव लाता है बल्कि उनके जीने के तरीके को भी बदल देता है.
इन बड़े बदलावों के साथ ऑनएयर होगा नया सीजन
- इस बार यह शो 6 हफ्ते के लिए ही ऑनएयर होगा और इस दौरान शो के 30 से 35 एपिसोड को टेलीकास्ट किया जाएगा. यह बदलाव करते हुए मेकर्स का कहना है कि अब वह इस शो को हर साल लाना चाहते हैं और उनकी कोशिश रहेगी कि आने वाले सालों में लगातार आता रहे.
- KBC के अब तक आए सीजन में देखा जाता है कि फिल्म स्टार अपनी अपकमिंग मूवीज का प्रमोशन करने शो के सेट पर आते हैं. लेकिन इस बार शो के फॉर्मेट में हुए बदलाव के चलते वह ऐसा नहीं कर पाएंगे. अब शो में असल जिंदगी के हीरो रहे लोगों को स्पेशल एपिसोड में बुलाया जाएगा. हालांकि, सेलिब्रिटी किसी अभियान को सपोर्ट करने के लिए इस शो का हिस्सा अभी भी बन सकते हैं.
- इस बार शो में विनिंग अमाउंट को बढ़ाते हुए 5 करोड़ से 7 करोड़ रुपये कर दिया है. अगर कोई कंटेस्टेंट 1 करोड़ रुपये जीत लेता है तो शो में अगला सवाल सीधा 7 करोड़ के लिए ही पूछा जाएगा.
- शो के पहले एपिसोड को रोचक बनाने के लिए मेकर्स ने अब तक हुए अमिताभ बच्चन के साथ जुड़ी हुई सभी हाइलाइट्स को दिखाने का फैसला किया है.
- कंटेस्टेंट की मदद के लिए दिया जाने वाला फोन ओ फ्रेंड का विकल्प भी इस बार बदल दिया है. अब कंटेस्टेंट अपने फ्रेंड्स को फोन नहीं बल्कि वीडियो कॉल कर पाएंगे.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL























