KBC 14: कंटेस्टेंट की वजह से Big B को पड़ गई अस्पताल जाने की नौबत, बोले- हार्ट अटैक दे रहे हमको...
Kaun Banega Crorepati 14 : क्विज बेस्ड रिएलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ में एक कंटेस्टेंट की वजह से अमिताभ बच्चन की हार्ट बीट बढ़ने लगी. आइए आपको इसकी वजह बताते हैं.

Kaun Banega Crorepati 14 Promo : लंबे समय से प्रसारित होने वाला क्विज बेस्ड रिएलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ जब से शुरू हुआ है, सिर्फ गेम ही नहीं बल्कि कई वजहों से सुर्खियों में है. शो में आए कंटेस्टेंट्स होस्ट अमिताभ बच्चन के साथ कुछ ऐसी यादें बना देते हैं, जो चर्चा का विषय बन जाती हैं. हालांकि, हाल ही में केबीसी के मंच पर आए एक कंटेस्टेंट ने तो बिग बी की ही हार्ट बीट बढ़ा दी है. इसके चलते बिग बी काफी परेशान हो गए.
दरअसल ‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ (Kaun Banega Crorepati 14) के आने वाले एपिसोड में फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट का सबसे पहले जवाब देने वाले कंटेस्टेंट हरि कुमार हॉटसीट पर बैठे, जो तेलंगाना के हैदराबाद के रहने वाले हैं. हरि कुमार बहुत अच्छा गेम खेलते हैं, लेकिन उनका जवाब देने का तरीका थोड़ा धीमा होता है, जिससे बिग बी परेशान हो जाते हैं.
बिग बी कंटेस्टेंट से हुए परेशान
केबीसी 14 में सभी सवालों के जवाब के लिए 10 सेकेंड्स दिए जाते हैं. इन 10 सेकेंड्स में कंटेस्टेंट्स को अपना जवाब लॉक करना होता है. हालांकि, हरि कुमार जवाब देने में बार-बार देरी कर रहे थे. बिग बी उन्हें समझा भी रहे थे, लेकिन वह फिर भी वही कर रहे थे. एक सेशन में सिर्फ 1 सेकेंड पहले कंटेस्टेंट ने अपना जवाब दिया. इस पर बिग बी ने कहा, “भाईसाहब मैं आपको बता दूं. हम सीधा जाने वाले हैं अस्पताल. चेक करवाने की मेरा हृदय की गति क्या है. एक सेकेंड फिर बचा था. जवाब आता है तो तुरंत दे दीजिए. हार्ट अटैक दे रहे हैं हमको.”
View this post on Instagram
फिल्म देखने का कंटेस्टेंट का अजीब तरीका
बिग बी कंटेस्टेंट की पत्नी और बेटी से भी उन्हें समझाने के लिए कहते हैं. उनकी बीवी और बेटी उन्हें जल्दी जवाब देने के लिए कहते हैं. एक प्रोमो में हरि कुमार बताते हैं कि, वह अमिताभ बच्चन की फिल्में दो हिस्सों में देखते थे, क्योंकि उन्हें घर से फिल्में देखने की इजाजत नहीं थी.
View this post on Instagram
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















