'कसौटी जिंदगी के' का नया प्रोमो जारी, सामने आई 'कोमोलिका' की पहली झलक
'कसौटी जिंदगी के' नए प्रोमो को एकता कपूर ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है.

मशहूर प्रोड्यूसर एकता कपूर का सीरियल 'कसौटी जिंदगी के' 25 सितंबर से छोटे पर्दे पर वापस आ रहा है. स्टार प्लस की ओर से सीरियल के ऑनएयर होने से एक दिन नया प्रोमो जारी कर दिया गया था. यह पहला मौका है कि शो के टेलीकास्ट होने से पहले किसी प्रोमो में 'कोमोलिका' की झलक देखने को मिल रही है.
'कसौटी जिंदगी के' नए प्रोमो को एकता कपूर ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है. एकता कपूर ने इस प्रोमो को शेयर करते हुए लिखा, ''कुछ बड़ा शुरू होने वाला है...टीवी पर...बहुत ज्यादा प्रमोशन...कड़ी मेहनत...बिना किसी उम्मीद के...कसौटी जिंदगी के...स्टार प्लस पर रात 8 बजे से.''
नए प्रोमो में एरिका-पार्थ की जोड़ी अनुराग-प्रेरणा के किरदार में एकदम परफेक्ट लग रही है. लेकिन इस प्रोमो की सबसे खास बात 'कोमोलिका' की झलक का सामने आना है. नए प्रोमो में 'कोमोलिका' का सिग्नेचर 'निक्का' भी सामने आ गया है.
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस हिना खान 'कोमोलिका' का किरदार निभाने वाली हैं. इससे पहले हिना खान रिएलिटी शो 'बिग बॉस 11' का हिस्सा बनने पर काफी ज्यादा चर्चा में रही थीं.
Source: IOCL























