कसौटी जिंदगी के 2: एकता कपूर ने दिया हिंट, जल्द नज़र आएंगी नई 'कोमोलिका'
कसौटी जिंदगी के 2: एकता कपूर के ताजा ट्वीट से साफ हो गया है कि सीरियल में जल्द ही 'कोमोलिका' के किरदार की एंट्री होने वाली है.

एकता कपूर के सीरियल 'कसौटी जिंदगी के 2' ने छोटे पर्दे पर आते ही धमाल मचा दिया है. पहले ही हफ्ते में इस सीरियल की कामयाबी का आलम यह था कि टीआरपी रेटिंग्स में सीधे टॉप 10 में एंट्री पा ली.
पहले 2 हफ्ते में सीरियल के दो मुख्य किरदार 'अनुराग' और 'प्रेरणा' सबसे ज्यादा चर्चा में रहे. फैंस को इन दोनों किरदारों की एक्टिंग काफी पसंद आई और सोशल मीडिया पर एरिका और पार्थ की जमकर तारीफ भी हुई. हालांकि 2 हफ्ते बाद भी सबसे बड़ा सवाल कोमोलिका की एंट्री को लेकर बना हुआ है.
लेकिन अब लगता है कि फैंस को कोमोलिका का सीरियल में देखने के लिए और ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा. एकता कपूर ने एक ट्वीट किया है जिससे साफ हो गया है कि जल्द ही सीरियल में 'कोमोलिका' की एंट्री होगी. एकता कपूर ने ट्वीट करते हुए लिखा, ''नए के आने से पहले एक आखिरी अलविदा...उर्वशी...तुम्हारी याद आएगी.''
A final bye before we bring the new ... to the vamp extraordinare! @Urvashi9 that swaaag will b missed!!! Naykaa ( means nakhra in Bengali) pic.twitter.com/3nN2kVnEG0
— Ekta Kapoor (@ektaravikapoor) October 9, 2018
अपने इस ट्वीट से एकता ने साफ कर दिया है कि उर्वशी के यादगार किरदार को निभाने के लिए सीरियल में अब नई 'कोमोलिका' की एंट्री होने वाली है. मीडिया रिपोर्ट्स में तो पहले ही साफ हो चुका है कि मशहूर टीवी एक्ट्रेस हिना खान 'कोमोलिका' के किरदार को निभाने वाली हैं.
Source: IOCL























