कसौटी जिंदगी के 2: अनुराग सामने नहीं ला पाया नवीन का सच, बढ़ेंगी प्रेरणा की मुश्किलें
कसौटी जिंदगी के 2: अनुराग जब नवीन बाबू का सच साबित करने की कोशिश करता है तभी प्रेरणा बीच में आ जाती हैं.

एकता कपूर ने करीब 1 महीना पहले मोस्ट अवेटेड 'कसौटी जिंदगी के 2' को लॉन्च किया था. शुरुआत में ही ये एकता कपूर का ये सीरियल उम्मीदों पर खरा उतरता दिख रहा है. ऑनएयर होने के एक महीने के बाद जब भी टीआरपी रेटिंग्स आती हैं तो सीरियल की स्थिति में सुधार ही दिखाई देता है. असल में सीरियल की इस कामयाबी की बड़ी वजह अनुराग और प्रेरणा की जिंदगी में चल रहे ट्विस्ट हैं.
बात अगर सीरियल की मौजूदा कहानी की करें तो नवीन बाबू जल्दी ही प्रेरणा के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. वहीं अनुराग नवीन की सच्चाई पता लगने के बाद किसी भी हालात में इस शादी को नहीं होने देना चाहता है. अनुराग नवीन को सच को अपनी मां मोहिनी के सामने लाने की पूरी कोशिश में लगा हुआ है.
बीते एपिसोड में दिखाया गया कि जब नवीन अपनी गर्लफ्रेंड के साथ होटल में जाता है तो उनका पीछा करते हुए अनुराग भी उसी होटल में जा पहुंचता है. इसके बाद अनुराग नवीन को सच सामने लाने के लिए अपनी मां को जल्दी से होटल में आने के लिए कहता है.
Where are these sweet moments between Prerna and Anurag heading? #KasautiiZindagiiKay, Mon-Fri at 8pm only on StarPlus. @LaghateParth @IamEJF pic.twitter.com/SQVfNpuxJc
— StarPlus (@StarPlus) October 23, 2018
इधर से नवीन को भी इस बात की भनक लग जाती है. जैसे ही अनुराग और उसका परिवार होटल के कमरे में पहुंचता है तो नवीन बुरी तरह से घबरा जाता है. अनुराग के काफी कहने के बावजूद भी वह अपनी गर्लफ्रेंड के इसी होटल में होने की बात को स्वीकार नहीं करता.
इसके बाद प्रेरणा अचानक से उसी रूम में मिल जाती है. नवीन मोहिनी के सामने यह साबित कर देता है कि वह इस होटल में प्रेरणा के साथ ही आया था. इसके बाद मोहिनी अनुराग को वहां से लेकर चली जाती है. अब देखना दिलचस्प होगा की नवीन की इस चाल का अनुराग के ऊपर क्या असर पड़ेगा.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























