एक्सप्लोरर
राजकुमार हिरानी संग काम करने की ख्वाहिश रखती थीं करिश्मा तन्ना, 'संजू' में निभा रही हैं अहम किरदार

मुंबई: टेलीविजन अभिनेत्री करिश्मा तन्ना इन दिनों बुलंदियों पर हैं. करिश्मा अब टीवी के साथ-साथ रुपहले पर्दे पर भी एक बार फिर वापसी करने जा रही हैं. निर्देशक राजकुमार हिरानी की फिल्म 'संजू' के साथ करिश्मा एक बार फिर बड़े पर्दे पर आने के लिए तैयार हैं. करिश्मा ने कहा कि उनकी ख्वाहिश फिल्म निर्देशक हिरानी के साथ काम करने की थी. राजकुमार हिरानी जाने माने फिल्म निर्देशक हैं और 'मुन्ना भाई एमबीबीएस', 'लगे रहो मुन्नाभाई', '3 इडियट्स', और 'पीके' जैसी फिल्में बना चुके हैं.
हिरानी की अलगी फिल्म अभिनेता संजय दत्त की बायोपिक पर आधारित है. इस फिल्म में टीवी अभिनेत्री करिश्मा तन्ना एक अहम किरदार निभा रही हैं. हालांकि, उनके किरदार के बारे में अभी किसी भी तरह का कोई खुलासा नहीं किया गया है.
करिश्मा ने कहा, "उनके (हिरानी) साथ काम करने का अनुभव बहुत अच्छा था . जब मुझे उनका फोन आया तो मैं बहुत रोमांचित हो गई. मैं जिन निर्देशकों के साथ काम करना चाहची थी वह उनमें से एक थे." करिश्मा जल्द ही स्टार प्लस के शो 'कयामत की रात' में नजर आएंगी. एकता कपूर की टीवी सीरीज 'नागिन' की तीसरी कड़ी 'नागिन 3' में भी करिश्मा मुख्य किरदार निभा रही हैं. उन्होंने कहा, "मैं बहुत खुश हूं और वह भी मेरे काम से बहुत खुश थे. दो सीन्स और 10 सीन्स महत्व नहीं रखते लेकिन अगर निर्देशक आपके काम से खुश है तो आपका दिन बन जाता है." 'संजू' अभिनेता संजय दत्त की बायोपिक है जिसमें रणबीर कपूर, सोनम कपूर और विक्की कौशल नजर आएंगे. यह फिल्म 29 जून को रिलीज होगी.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL





















