Bigg Boss 12: पत्नी टीजे और बच्चों से मिलने के बाद फूट-फूट कर रोए करणवीर
करणवीर ने कुछ वक्त अपनी फैलिमी के साथ बिताया. जब उनके परिवार वाले घर छोड़ रहे थे तब करणवीर फूट-फूट कर रोने लगे. न सिर्फ करणवीर बल्कि उनकी बच्चियां भी अपने पिता से जुदा होने पर बुरी तरह से रोने लगीं.

बिग बॉस 12 के घर में रहे कंटेस्टेंट्स बारी-बारी से अपने घरवालों से मिल रहे हैं. दो महीनों के लंबे वक्त के बाद अपनी फैमिली से कंटेस्टेंट्स का मिलना काफी इमोशलन था. परिजनों के आने से साथी कंटेस्टेंट्स के बीच की जमी बर्फ भी पिघलती नजर आई.
बिग बॉस के घर में करणवीर की पत्नी टीजे और उनकी दो बेटियां साथ आईं थी. जैसे ही करणवीर ने अपनी फैमिली को देखा, वह बच्चों की तरह फूट-फूट कर रोने लगे. दोनों बच्चियां भी लंबे वक्त के बाद अपने पिता से मिल कर काफी खुश नजर आईं. करणवीर ने कुछ वक्त अपनी फैलिमी के साथ बिताया. जब उनके परिवार वाले घर छोड़ रहे थे तब करणवीर फूट-फूट कर रोने लगे. न सिर्फ करणवीर बल्कि उनकी बच्चियां भी अपने पिता से जुदा होने पर बुरी तरह से रोने लगीं. जाने के दौरान करणवीर की बेटी उनका शर्ट पकड़कर रोने लगीं, मगर टीजे ने आराम से उनका शर्ट छुड़ा कर उन से जाने के लिए कहने लगीं.
Bacchon ko dekh ke ro pade @KVBohra. Kaise deal karenge woh unke wapas ghar jaane ka gham? Dekhiye aaj raat 9 baje! #BiggBoss12 #BB12 #FamilySpecial @iamappyfizz @oppomobileindia @TheGarnierMan @letsdroom pic.twitter.com/TtQCZ9IWsn
— COLORS (@ColorsTV) December 9, 2018
इससे पहले टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए टीजे ने अपनी बच्चियों के बारे में कहा था कि जब वे अपने पिता को बिग बॉस 12 के घर में क्रोधित या रोते हुए देखती हैं तो वे बहुत प्रभावित होती हैं. उन्होंने खुलासा किया, "वे अपने पिता को आंसू या गुस्से के साथ स्क्रीन पर देखती हैं और वास्तव में दुखी हो जाती हैं.''
बता दें करणवीर की फैमिली के अलावा श्रीसंत की भी फैमिली ने बिग बॉल के घर में एट्री ली थी. लंबे वक्त से दूर रहने के बाद दोनों की आखों में आंसू देखे जा सकते थे. इतना ही नहीं स्टोररूम में श्रीसंत के लिए एक और सरप्राइज भी उनसे मिलने के लिए इंतजार में था. एक्स क्रिकेटर ने जैसे ही दरवाजा खोला उन्हें यह देख कर यकीन नहीं हुआ. श्रीसंत अपने बच्चों को देख कर खुशी से झूम उठे.
उन्हें देख श्रीसंत ने अपने बच्चों को गले लगा लिया और फिर उन्हें अपने साथी घरवालों से मिलाने के लिए ले आए. श्रीसंत की बेटी, दीपिका के करीब गई और उनके गाल पर एक किस भी किया. इसके अलावा उसने प्यार से दीपिका को 'दीपिका बुआ' भी कहा. उस दौरान दीपिका बिग बॉस के आदेशानुसार फ्रीज थीं. वह हिल-डुल ही नहीं सकतीं थी, मगर उन्होंने अपने भावों को शब्दों के माध्यम से जाहिर किया.
श्रीसंत और दीपिका ने बिग बॉस के घर में अपने रिश्ते को भाई बहन जैसी मजबूती दी है. दीपिका हमेशा श्रीसंत को एक बहन की तरह उनका समर्थन करती हुई नजर आती हैं. दीपिका हमेशा श्रीसंत को घर में कठिन परिस्थितियों में उन्हें शांत कराती नजर आई हैं. भुवनेश्वरी ने कहा कि घर में एक ढाल की तरह श्रीसंत के लिए हमेशा खड़े रहने के लिए वह दीपिका का आभारी हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























