Karan Singh Grover love life: सेट पर खुल्लम खुल्ला रोमांस, करण सिंह ग्रोवर ने जेनिफर विंगेट संग क्यों की थी शादी?
Karan Singh Grover love life: करण सिंह ग्रोवर ने बिपाशा से पहले जेनिफर संग शादी की थी. जेनिफर संग उनकी शादी 2 साल चली थी. उनका रिलेशनशिप काफी चर्चा में रहा था.

Karan Singh Grover love life: करण सिंह ग्रोवर अपनी लव लाइफ को लेकर हमेशा खबरों में रहे हैं. उन्होंने 3 शादियां की हैं. सबसे पहले 2008 में उन्होंने श्रद्धा निगम संग शादी की थी. लेकिन ये शादी 1 साल से भी कम समय में खत्म हो गई थी. इसके बाद 2009 में करण सिंह ग्रोवर और जेनिफर विंगेट टीवी के फेवरेट कपल बन गए थे.
उन्हें शो दिल मिल गए में देखा गया था. रील लाइफ रोमांस रियल लाइफ में बदल गया और 2012 में उन्होंने शादी कर ली. लेकिन जेनिफर और करण की शादी 2 साल में ही टूट गई.
सेट से शुरू हुई थी लव स्टोरी
जेनिफर और करण की लव स्टोरी काफी चर्चा में रही थी. सेट पर भी काफी चर्चा होती थी. डायरेक्टर सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ने उन पुराने दिनों को याद किया है. डायरेक्टर ने कहा, 'दोनों का रोमांस सेट पर शुरू हुआ था. दोनों शो के लिए रोमांटिक सीक्वेंस शूट करते थे और खुद भी रोमांस करते थे. ये प्रॉपर रोमांटिक-कॉमेडी थी.'
आगे डायरेक्टर ने कहा, 'करण बहुत चार्मिंग आदमी है. वो कैसे किसी को चार्म न करें. करण गुड लुकिंग था, है और रहेगा. बेशक, वुमेन उसकी ओर अट्रैक्ट होने लगीं और वो उनसे प्यार करने लगा. वो जेनिफर से सच्चा प्यार करता था वरना वो शादी क्यों करता. दोनों ने शादी की थी.'
बिपाशा बसु संग शादी
बता दें कि जेनिफर से अलग होने के बाद करण ने बिपाशा बसु संग शादी कर ली है. दोनों अपनी शादीशुदा जिंदगी में खुश हैं. उन्हें एक बेटी भी है, जिसका नाम उन्होंने देवी रखा है. बिपाशा और करण ने 2016 में शादी की थी और 2022 में बेटी का वेलकम किया.
वर्क फ्रंट पर करण ने दिल मिल गए, कुबूल है जैसे शोज करके फैंस को एंटरटेन किया. करण ने फिल्मों में भी काम किया है. वो बिपाशा संग अलोन और आर्मी जैसी फिल्मों में नजर आए.
ये भी पढ़ें- एकता कपूर की हीरोइन बनेंगी प्रणाली राठौड़, इस शो में निभाएंगी लीड रोल!
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















