एकता कपूर की हीरोइन बनेंगी प्रणाली राठौड़, इस शो में निभाएंगी लीड रोल!
Kumkum Bhagya Leap: कुमकुम भाग्य में लीप आने वाला है. शो में नजर आ रहे पुराने स्टार्स शो को बाय-बाय बोलने वाले हैं. प्रणाली के शो में नजर आने की खबरें हैं.

Kumkum Bhagya Leap: एकता कपूर का कुमकुम भाग्य पॉपुलर टीवी शो है. ये शो सालों से फैंस को एंटरटेन कर रहा है. शो में शुरुआत में शब्बीर अहलूवालिया और श्रीति झा लीड रोल में नजर आए थे. ये सीजन जबरदस्त हिटा हुआ था. इसके बाद कहानी मुग्धा चाफेकर और कृष्णा कौल पर शिफ्ट हुई. दोनों की कैमिस्ट्री काफी सराही गई. फिर शो में तीसरी बार जेनरेशन लीप आया और कहानी में अबरार काजी और राची शर्मा लीड रोल में नजर आए. अब शो में एक बार फिर लीप आने वाला है.
प्रणाली राठौड़ आएंगी शो में नजर
शो के प्रोमो में दिखाया गया कि पूर्वी की मौत हो जाती है और शो की कहानी में आगे पूर्वी की बेटी प्रार्थना पर फोकस किया जाएगा. अब शो में लीड रोल कौन निभाएगा इसे लेकर चर्चाएं शुरू हो चुकी हैं. बॉलीवुड लाइफ के मुताबिक, शो में ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम एक्ट्रेस प्रणाली राठौड़ को कास्ट किया गया है. प्रणाली शो में प्रार्थना का रोल निभाएंगी. हालांकि, प्रणाली की एंट्री को लेकर ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं है.
View this post on Instagram
वहीं पहले ऐसा भी कहा जा रहा था कि प्रणाली को हर्षद चोपड़ा के अपोजिट एकता के नए शो में देखा जाएगा. इसके अलावा ये भी खबरें थीं कि उन्हें शो झनक में भी देखा जा सकता है. हालांकि, किसी भी अपडेट को लेकर ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं थी. और अब प्रणाली के कुमकुम भाग्य में आने की खबरों ने फैंस को एक्साइटेड कर दिया है.
वहीं मेल लीड की बात करें तो एक्टर धीरज धूपर और कुशल टंडन को अप्रोच करने की रिपोर्ट्स थीं. हालांकि, उन्होंने इसके लिए मना कर दिया. अब नई रिपोर्ट्स हैं कि शो में अक्षय बिंद्रा मेल लीड निभाएंगे. अक्षय को इससे पहले कुछ तो है: नागिन एक नए रंग में देखा गया था.
टॉप हेडलाइंस

