शादी टूटने की खबरों पर टीवी एक्टर Karan Mehra ने तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा है
हाल ही में ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के एक्टर करन मेहरा और उनकी पत्नी के बीच अनबन की खबरें सामने आई थी. वहीं अब करन ने इन सभी खबरों पर चुप्पी तोड़ते हुए एक बड़ा बयान दिया है.

टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में नैतिक की भूमिका निभाकर लोकप्रियता हासिल करने वाले एक्टर करन मेहरा इन दिनों काफी परेशानियों का सामना कर कर रहे हैं. खबरों के अनुसार करन और उनकी पत्नी निशा रावल के बीच कुछ ठीक नहीं है. बताया जा रहा था कि दोनों का रिश्ता टूटने की कगार पर पहुंच गया है. वहीं अब करन ने इन सभी खबरों को अफवाह बताया है. उन्होंने कहा कि, हम दोनों एक मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं लेकिन हमारे बीच सब ठीक है.
हम दोनों के बीच सब ठीक है - करन
बता दें कि गुरुवार को एक रिपोर्ट में ये दावा किया गया था कि करण और निशा की शादी में दिक्कतें आ रही है. लेकिन करन ने इन सभी खबरों को बिल्कुल झूठ बताया है. करन ने कहा कि, मुझे नहीं पता कि इन अफवाहों के पीछे की वजह क्या है. मैंने खुद ये खबर अभी पढ़ी है. और इसके लिए मुझे कई जगह से फोन भी आ चुके हैं. वहीं निशा ने भी इन खबरों से साफ इनकार किया है.
निशा और बेटे से अलग रह रहा हूं
वहीं कोरोना पर बात करते हुए करन ने कहा कि, रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद भी मैं बहुत कमजोरी महसूस कर रहा हूं. मैंने और भी तीन-चार टेस्ट करवाएं है, लेकिन सभी निगेटिव आए है. उन्होंने बताया कि, उनकी पत्नी निशा और बेटा कविश बिल्कुल ठीक है. मैंने खुद को उन दोनों से तरह से अलग कर लिया है.
साल 2014 में की थी दोनों ने शादी
बता दें कि करन और निशा 24 नवंबर, 2012 को शादी के बंधन में बंधे थे. दोनों की शादी को 8 साल हो गए है. और 8 साल पूरे करने के जश्न की कुछ फोटोज दोनों ने अपने सोशल मीडिया पर फैन्स के साथ शेयर भी की थी. करन ने इन फोटोज को शेयर करते हुए लिखा था कि, हैप्पी 8 एनिवर्सरी @missnisharawal Gosh . धन्यवाद मेरी लाइफ पार्टनर और मेरी सोलमेट बनने के लिए. लव यू.
ये भी पढ़ें-
'Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah' फेम मुनमुन दत्ता की मुश्किलें, SC/ST एक्ट में दर्ज हुई शिकायत
Anushka Sharma- Sakshi Dhoni हैं बचपन के पक्के दोस्त, स्कूल में की थी साथ पढ़ाई
Source: IOCL























