तेजस्वी प्रकाश संग शादी पर करण कुंद्रा ने तोड़ी चुप्पी, एक्ट्रेस को लेकर कह डाली ये बड़ी बात!
करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश की लव लाइफ के बारे में जानने के लिए फैंस काफी बेताब रहते हैं. अब हाल ही में करण ने तेजा संग शादी को लेकर इंटरव्यू में खुलासा किया है.

बिग बॉस 15 के घर में करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश की लव स्टोरी शुरू हुई थी. इस कपल की केमिस्ट्री और लड़ाई को फैंस नो खूब पसंद किया, इन्हें एक नया नाम तेजरन भी दे दिया. बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद भी कऱण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश की लव स्टोरी को लेकर फैंस में काफी क्रेज देखने को मिल रहा है. जब भी इस कपल को फैंस एक साथ देखते हैं खुश हो जाते हैं, ऐसे में अब इंतजार है कि ये जोड़ा शादी के बंधन में कब बंधेगा.मालूम हो तेजस्वी प्रकाश और कऱण कुंद्रा ने जबसे एक दूसरे को डेट करना शुरू किया है, तबसे अक्सर इन्हें शादी के सवालों का सामना करना पड़ा रहा है.
हाल ही में करण कुंद्रा से एक इंटरव्यू में पूछा गया है कि वो अपनी लेडी लव को शादी के लिए कब प्रपोज करेंगे. इस पर करण कुंद्रा ने जो कहा, वो तो बेहद ही मजेदार है.शादी के सवाल पर जवाब देते हुए करण कुंद्रा ने कहा कि मुझे जो करना था वो पहले ही कर चुका हूं. अब तो उन्होंने तेजस्वी प्रकाश पर सारा फैसला छोड़ दिया है. इसके साथ करण कुंद्रा ने ये भी कहा कि पहले मैं रियलिटी शो में प्यार में पड़ने की बातों का मजाक उड़ाया करता था.
View this post on Instagram
लेकिन उन्होंने माना कि बिग बॉस में तेजा से मिलना उनकी नियति थी. करण ने आगे कहा- कभी-कभी मुझे ऐसा लगता है कि बिग बॉस में मुझे उनसे मिलना लिखा था. हम दोनों को सालों से इस शो के लिए अप्रोच किया जा रहा था. लेकिन हम दोनों ही तैयार इस सीजन के लिए हुए. ऐसे में कऱण ने कहा- मैं कहूंगा कि ये मियति है. सही जगह और सही समय.साथ ही कऱण कुंद्रा ने इंटरव्यू के दौरान ये भी माना कि अब उनके नेचर में भी काफी बदलाव आया है.
ये भी पढ़ें:- एक्स वाइफ संग घरेलू हिंसा के आरोपों पर बोले जॉनी डीप, 'झूठ को आप साबित नहीं कर सकते'
ये भी पढ़ें:- शाहरुख खान की फिल्म डंकी का मतलब पता है आपको? जानें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















