'मैंने उनकी चुप्पी को भी जाना है', एकता कपूर के बर्थडे पर इमोशनल हुईं स्मृति ईरानी, करण जौहर ने भी दी बधाई
Ekta Kapoor Birthday: एकता कपूर के बर्थडे पर सिर्फ फैंस ही नहीं बॉलीवुड और टीवी स्टार्स ने भी प्यार लुटाया. स्मृति ईरानी और करण जौहर ने उनके लिए एक स्पेशल पोस्ट शेयर की.

Ekta Kapoor Birthday: टीवी और बॉलीवुड की फेमस निर्माता एकता कपूर आज यानि 7 जून को अपना 50वां जन्मदिन मना रही हैं. इस मौके पर हर कोई सोशल मीडिया के जरिए उन्हें बधाई देता हुआ नजर आ रहा है. वहीं करण जौहर और स्मृति ईरानी ने एकता के लिए एक बहुत स्पेशल पोस्ट शेयर की. जिसमें दोनों भावुक होते भी नजर आए. दोनों की पोस्ट तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
स्मृति ईरानी ने लिखा एकता के इमोशनल नोट
स्मृति ईरानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एकता कपूर के साथ अनदेखी तस्वीर शेयर की. इस तस्वीर में दोनों सेल्फी लेती हुई नजर आ रही हैं. फोटो के साथ स्मृति ने एक लंबा चौड़ा नोट भी लिखा. उन्होंने लिखा कि, ‘“जब सपने सच हुए, जब दुनिया ने तालियां बजाईं- तो उसने तालियों के आनंद के लिए फोन नहीं किया बल्कि मुझे ये याद दिलाया कि हमें बप्पा को शुक्रिया कहना है. उसकी दुनिया में कृतज्ञता, गर्व से पहले चलती है. दुनिया उन्हें तेज, एक दृढ़ इच्छाशक्ति और संकल्प वाली महिला के रूप में जानती है, लेकिन मैंने उनकी चुप्पियों को भी जाना है.’
View this post on Instagram
करण ने यूं किया एकता को विश
वहीं करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज़ पर एकता के साथ एक पुरानी तस्वीर शेयर की. इस तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा कि, 'मेरी कर्मिक जुड़वां को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं. सबसे बड़े दिल वाली लड़की और हमेशा की दोस्त. लव यू एकता..'

दिग्गज एक्टर की बेटी हैं एकता कपूर
बता दें कि एकता कपूर बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर जितेंद्र की बेटी हैं. जिन्होंने एक्टिंग की जगह डायरेक्टर और प्रोड्यूसर्स की दुनिया में अपनी जगह बनाई. एकता 50 साल की उम्र में भी कुंवारी हैं. एक्टर तुषार कपूर एकता के भाई हैं. उन्होंने ने भी अभी तक शादी नहीं की है.
ये भी पढ़ें -
Pooja Banerjee Baby Boy: दूसरी बार मां बनीं ‘कुमकुम भाग्य’ फेम पूजा बनर्जी, बेटे को दिया जन्म
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















