Pooja Banerjee Baby Boy: दूसरी बार मां बनीं ‘कुमकुम भाग्य’ फेम पूजा बनर्जी, बेटे को दिया जन्म
Pooja Banerjee Baby Boy: टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस पूजा बनर्जी के घर दूसरी बार खुशियों ने दस्तक दी है. एक्ट्रेस ने हाल ही में एक प्यारे से बेटे को जन्म दिया है.

Pooja Banerjee Baby Boy: कुमकुम भाग्य फेम पूजा बनर्जी (Pooja Banerjee) एक बार फिर मां बन गई हैं. एक्ट्रेस और उनके पति संदीप सेजवाल ने हाल ही में अपने दूसरे बच्चे का वेलकम किया है. एक्ट्रेस अब बेटे की मां भी बन चुकी हैं. ये गुड न्यूज सुनकर एक्ट्रेस के फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं और कपल को सोशल मीडिया के जरिए बधाई भी दे रहे हैं.
पूजा बनर्जी और संदीप बने बेटे के पेरेंट्स
पूजा बनर्जी के पति संदीप सेजवाल ने खुशखबरी फैंस के साथ शेयर की है. हाल ही में संदीप सेजवाल ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बात की और बताया कि पूजा दूसरी बार मां बन चुकी हैं और बेटे को जन्म दिया है. पूजा की हेल्थ अपडेट देते हुए उन्होंने बताया कि फिलहाल मां और बच्चा दोनों स्वस्थ है.
View this post on Instagram
पूजा के पति ने दी एक्ट्रेस की हेल्थ अपडेट
पूजा के पति संदीप ने आगे ये भी कहा कि, अभी पूजा अस्पताल में ही है. लेकिन पूरी तरह से स्वस्थ हैं. वो काफी खुश भी है. क्योंकि अब हमारा परिवार तीन से चार लोगों का हो गया है. अब फैमिली पूरी हो गई है. बता दें कि कुछ वक्त पहले एक्ट्रेस ने अपनी गोद भराई की तस्वीरें शेयर की थी. जिसमें वो पीली साड़ी के साथ गोल्ड के गहनों से सजीं हुई नजर आई थी. उनकी तस्वीरें काफी ज्यादा वायरल हुई थी.
View this post on Instagram
पहले बेटी की मां बनी थीं पूजा बनर्जी
बता दें कि पूजा बनर्जी इससे पहले एक बेटी की मां बन चुकी हैं. जिसका नाम उन्होंने सना रखा है. सना का जन्म 12 मार्च 2022 में हुआ था. एक्ट्रेस इसके बाद से ही एक्टिंग से दूर हैं. वो अपनी बेटी के साथ वक्त बिता रही थी. वहीं अब एक्ट्रेस ने बेटे को जन्म दिया है. उनकी फैमिली अब पूरी हो चुकी है.
ये भी पढ़ें -
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























