The Kapil Sharma Show: Juhi Chawla के साथ Sunny Deol के रोमांटिक सीन को देखकर जोर-जोर से रो पड़े थे बेटे Karan Deol
Sunny Deol Romantic Scene: अभिनेता सनी देओल ने द कपिल शर्मा शो में खुलासा किया है कि एक बार जब वो जूही चावला के साथ रोमांटिक सीन कर रहे थे तो करण देओल उन्हें देखकर जोर-जोर से रोने लगे थे.

Sunny Deol And Karan Deol: द कपिल शर्मा शो में इस हफ्ते अभिनेता सनी देओल अपने बेटे करण देओल के साथ उनकी फिल्म वेले का प्रमोशल करते दिखाई देंगे. इस एपिसोड के कई प्रोमो सामने आए है जिसमें दोनों कपिल के साथ खूब मस्ती करते दिखाई दे रहे है. शो के प्रोमो को देखकर कहा जा सकता है कि ये बेहद मजेदार रहने वाला है. इस दौरान सनी ने कपिल के सामने एक बेहद मजेदार वाकये के कपिल के साथ साझा किया. सनी ने बताया कि एक बार जब वो जूही चावला के साथ रोमांटिक सीन कर रहे थे तो करण देओल उन्हें देखकर जोर-जोर से रोने लगे.
कपिल के शो में आए मेहमान अपनी जिंदगी से जुड़े कई मजेदार राज से पर्दा खोलते हैं. सनी देओल ने भी शो में ऐसे ही एक वाकये का जिक्र किया. हुआ ये कि कपिल ने सनी से सवाल किया कि वो अपने पिता धर्मेंद्र और बेटे करण के सामने इंटीमेट सीन करने में कितने सहज होते है. इस पर सनी ने बेहद मजेदार कहानी बताई. उन्होंने कहा कि एक बार वो अपनी फिल्म की शूटिंग कर रहे थे. जिसमें उन्हें हीरोइन को गले लगाना था. तब करण भी फिल्म के सेट पर मौजूद थे. वो अपने कजिन के साथ बैठे हुए थे. उन्होंने कहा कि “ये बहुत छोटा था और मैं जूही चावला के साथ गाने का सीक्वेंस शूट कर रहा था. मैंने जैसे ही उसे गले लगाया वो पीछे जोर-जोर से रोने लगा." ये सुनकर शो में आए सभी लोग हंसने लगे.
करण देओल ने पल-पल दिल के पास फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. वेले उनकी दूसरी फिल्म हैं. वहीं सनी देओल की बात करें तो वो एक बार फिर अमीषा पटेल के साथ गदर फिल्म के सीक्वेंस गदर 2 में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो गई है. इस फिल्म का डायरेक्शन अनिल शर्मा कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:
Source: IOCL





















