Kapil Sharma wedding: कपिल आज कर रहे हैं शादी मगर यहां देखें संगीत सेरेमनी की तस्वीरें
Kapil Sharma Wedding: टीवी के कई सितारे कपिल की प्री-वेडिंग सेरेमनी में शरीक हो चुके हैं. हाल में कपिल की शादी के संगीत सेरेमनी की चंद तस्वीरें सामने आई हैं.

कॉडियन कपिल शर्मा लंबे वक्त से गर्लफ्रेंड रहीं गिन्नी चतरथ से आज शादी करने जा रहे हैं. उनकी शादी के मद्देनजर गिन्नी और कपिल के शहर में जलंधर और अमृतसर में सेलिब्रिटी का लगा हुआ है. टीवी के कई सितारे कपिल की प्री-वेडिंग सेरेमनी में शरीक हो चुके हैं. हाल में कपिल की शादी के संगीत सेरेमनी की चंद तस्वीरें सामने आई हैं.
कपिल ने इस दौराक ट्रेडीशनल कुर्ता और जैकेट का चुनाव किया है. 'द कपिल शर्मा शो' में नजर आने वाले कृष्णा अभिषेक और उनकी बहन आरती भी कपिल के इस प्री-वेडिंग सेरेमनी में मजूद हैं.
कपिल के घर कल माता की चौकी का आयोजन किया गया था. जागरण की रात कपिल के चेहरे पर खुशी साफ-साफ झलक रही थी. उनकी इस खुशी में शरीक होने उनके आने वाले शो के टीम मेंबर्स- सुमोना चक्रवर्ती, राजीव ठाकुर, कृष्णा अभिषेक जैसी हस्तियां अमृतसर में कपिल की बहन के घर हो रही माता की चौकी में मौजूद थीं.
दूल्हा बनने जा रहे कपिल की तस्वीर को शेयर करते हुए कृष्णा ने लिखा, ''अमृतसर में कपिल की शादी पर पूरी रात का फन, जब सब जाग रहे हैं क्योंकि जागरण हो रहा है. जय माता दी.'' देखें तस्वीर
कपिल की को-एक्ट्रेस सुमोना चक्रवर्ती ने भी इस्टाग्राम पर तस्वीर को शेयर करते हुए कपिल की शादी के लिए खुशी जताई है. बता दें कॉमेडी क्वीन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया भी इस दौरान कपिल के घर हो रही इस सेरेमनी में मौजूद थे. मशहूर सिंगर रिचा शर्मा कपिल के यहां होने वाली माता की चौकी में शरीक थीं. उन्होंने अपने सुरों से कपिल के घर हो रहे जागरण में समां बांध दिया.
आज यानी 12 दिसंबर, 2018 को पंजाब के जलंधर में कपिल शर्मा की शादी होगी, अमृतसर में उनके रिशेप्सन का आयाजन किया जाएगा.
कपिल जल्द ही 'द कपिल शर्मा शो' के साथ टेलीविजन पर लौट रहे हैं. कथित तौर पर सुपरस्टार सलमान खान और उनकी फैमिली कपिल के पहले गेस्ट होंगे. एक लंबे ब्रेक के बाद कपिल स्मॉल स्क्रीन पर वापसी करने जा रहे हैं. ऐसे में उनके फैंस काफी खुश होंगे.
Source: IOCL























