कपिल शर्मा ने सुनील ग्रोवर से हुए विवाद पर कहा- मैं गलत नहीं हूं
पिछले साल कपिल शर्मा अपनी तबीयत खराब होने की वजह से भी लगातार सुर्खियों में बने हुए थे. उनकी तबीयत खराब होने के चलते ही मेकर्स ने 'द कपिल शर्मा शो' पर ब्रेक लगाने का फैसला किया था.

नई दिल्ली: कॉमेडी स्टार कपिल शर्मा जल्द ही एक नए शो के साथ छोटे पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. हालांकि उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे फैंस के लिए दो बुरी खबरें हैं एक तो कपिल कॉमेडी शो लेकर नहीं आ रहे हैं, दूसरा उनके शो में मशहूर कॉमेडियन सुनील ग्रोवर भी दिखाई नहीं देंगे.
याद दिला दें कि पिछले साल मार्च में कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच ऑस्ट्रेलिया से लौटते हुए फ्लाइट में झगड़ा हो गया था. इस झगड़े के बाद सुनील ग्रोवर ने कपिल शर्मा के शो को अलविदा कह दिया था और वहीं से ही कपिल शर्मा के बुरे दिन शुरू हुए थे.
अब उन्हीं सब बातों पर एक बार फिर चुप्पी तोड़ते हुए कपिल शर्मा ने कहा है, ''मीडिया की वजह से मेरा और सुनील ग्रोवर का झगड़ा बड़ा बन गया और यह सुलझ नहीं पाया. मुझे लगता है कि सुनील खबरों में आने के बाद ज्यादा गुस्सा हो गया, वह पहले इतना गुस्सा नहीं था. मैंने अपनी तरफ से इस मामले पर जितना कहना था कह लिया, अब मुझे नहीं लगता इसमें कहने के लिए कुछ बचा है.'' इस वजह से कपिल शर्मा को करना पड़ रहा है बस-ऑटो में सफर कपिल शर्मा ने आगे बताया, ''दो दोस्तों के बीच झगड़ा हो जाता है, पर उसका मतलब ये थोड़े है कि उसे हमेशा के लिए बना के रखा जाए. अब तो मुझे लगता है कि मैं गलत नहीं हूं.''
Two interviews more then back to mumbai n a special event for firangi on @SonyTV #FirangiOnNov24 A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma) on
पिछले साल कपिल शर्मा अपनी तबीयत खराब होने की वजह से भी लगातार सुर्खियों में बने हुए थे. उनकी तबीयत खराब होने के चलते ही मेकर्स ने 'द कपिल शर्मा शो' पर ब्रेक लगाने का फैसला किया था.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























