बॉलीवुड पार्टीज से क्यों दूर रहते हैं कपिल शर्मा? अर्चना पूरन सिंह ने बता दी असल वजह
Archana Puran Singh: अर्चना पूरन सिंह ने एक इंटरव्यू के दौरान कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा के बॉलीवुड पार्टियां अटेंड ना करने की असल वजह का खुलासा किया है.

Archana Puran Singh On Kapil Sharma: कपिल शर्मा टीवी के टॉप कॉमेडियन हैं. उन्होंने अपने कॉमेडी शो से दर्शकों को खूब हंसाया है. वहीं वे बॉलीवुड फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं. फिलहाल कपिल अपनी अपकमिंग फिल्म किस किसको प्यार करू 2 में बिजी हैं. दिलचस्प बात ये है कि कपिल शर्मा आज बेशक खूब नाम, शौहरत और दौलत कमा चुके हैं लेकिन उन्हें बाकी सेलेब्स की तरह बॉलीवुज पार्टियों में नहीं देखा जाता है. वहीं कॉमेडियन के द ग्रेट इंडियन कपिल शो मे जज की कुर्सी संभालने वाली और एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह ने एक इंटरव्यू में कपिल शर्मा के पार्टियों से दूर रहने की असल वजह का खुलासा किया है.
अर्चना ने कपिल संग अपनी इक्वेशन पर की बात
स्क्रीन के साथ हाल ही में एक इंटरव्यू में अर्चना पूरन सिंह ने कपिल शर्मा के साथ अपनी इक्वेशन के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि वे सालों से एक साथ काम कर रहे हैं इसलिए वे एक दूसरे के साथ काफी कंफर्टेबल हैं. अर्चना ने कहा, "यह कॉमेडी सर्कस था जहाँ कपिल अन्य दस की तरह एक कंटेस्टेंट थे, तब हमारा जुड़ाव शुरू हुआ. कौन जानता था कि यह इतना आगे बढ़ेगा? यह आपसी सम्मान पर आधारित एक जुड़ाव था, मैं उनकी सीनियर थी और शो में जज थी. मेरी तरफ से, उनके लिए रिस्पेर्ट बढ़ती चली गई क्योंकि मैंने उनमें अमेजिंग टैलेंट देखा. जब भी मैं उन्हें देखती हूँ, तो मैं उनके इतने प्योर और पावरफुल होने के लिए नतमस्तक हो जाती हूं, मैंने कृष्णा, कपिल के साथ भी ऐसा ही रिश्ता बनाया और अब यह एक फैमिली रिश्ते में बदल गया है."
कपिल शर्मा क्यों बॉलीवुड पार्टीज अटैंड नहीं करते
अर्चना ने आगे कहा, "कपिल अब मेरे साथ बहुत कंफर्टेबल हैं... वे दस में से नौ लोगों के साथ कंफर्टेबल नहीं हैं, वे अपनी पर्सनल लाइफ में बहुत ही रिजर्व इंसान हैं. वे चीजों को बहुत प्राइवेट रखना पसंद करते हैं, आप उन्हें बहुत ज़्यादा प्रमोशन करते नहीं देखेंगे. आप उन्हें सिर्फ़ शो में ही देखेंगे. वे पार्टियों में नहीं जाते. जब वे मेरे घर आते हैं, तो वे बहुत कंफर्टेबल होते हैं. अगर मैं उनके घर चली जाती हूं, तो भी वे बहुत सहज होते हैं, अब हमारा रिश्ता बहुत कैजुअल हो गया है. "
अर्चना ने कहा "हम दोनों एक-दूसरे के आस-पास रहना पसंद करते हैं, हम एक ही तरह की कॉमेडी की सराहना करते हैं. हालांकि हमारी परवरिश बिल्कुल अलग रही है, लेकिन हम एक-दूसरे से जुड़े हैं और ह्यूमर के एक कॉमन प्लेटफॉर्म पर एक साथ आए हैं,"
बता दे कि अर्चना पूरन सिंह कपिल शर्मा के द ग्रेट इंडियन कपिल शो में जज थीं. इस साल की शुरुआत में शो का दूसरा सीज़न खत्म हुआ था.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























