एक्सप्लोरर
'द वॉयस' के जज अदनान समी ने दिया अपनी बेटी को 3 लाख रुपये का गिफ्ट
अदनान ने कहा है कि वह अपनी दो साल की बेटी मेडिना को उसके जन्मदिन पर एक खास स्ट्रॉलर उपहार में देना चाहते थे.

स्टार प्लस के मशहूर सिंगिंग रिएलिटी शो 'द वॉयस' के जज और सिंगर अदनान सामी ने प्रतिष्ठित ब्रिटिश ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी एस्टन मार्टिन की तरफ तैयार किए गए एक स्ट्रॉलर पर 4,500 डॉलर (3,14,696 रुपये) खर्च कर दिए. अदनान ने कहा है कि वह अपनी दो साल की बेटी मेडिना को उसके जन्मदिन पर एक खास स्ट्रॉलर उपहार में देना चाहते थे. अदनान ने कहा, "मुझे कारों का शौक है और मैं जेम्स बॉन्ड का फैन भी हूं. मेरी मूवी लाइब्रेरी में जेम्स बॉन्ड के सभी फिल्मों का कलेक्शन है. मैं मेडिना जान को एक बेहद खास स्ट्रॉलर गिफ्ट में देना चाहता था और इसके लिए एस्टन मार्टिन परफेक्ट था." अदनान ने आगे कहा, "एस्टन मार्टिन की कारों में जिस तरह के लेदर का इस्तेमाल किया जाता है उसी तरह के लेदर का इस्तेमाल इस स्ट्रॉलर में भी किया गया है. समान्यत: वे इसे ब्लैक कलर में ही बनाते हैं,लेकिन मैं इसे कैमल कलर में चाहता था. इसमें खास सस्पेंशन होने की वजह से यह आराम से चलती है. यह एक विशेष एस्टन मार्टिन कंबल के साथ आता है जिसे मेमने के ऊन से बनाया जाता है." मेडिना ने आठ मई को अपना दूसरा जन्मदिन मनाया जिसका जश्न अभी भी जारी है. अदनान ने शनिवार को ट्वीट किया : "मेरी प्यारी रोया जान और परी मेडिना के संग म्यूनिख, जर्मनी के कार्निवल में मोर फन."
Medina Jaan’s Birthday Party celebrated in Munich, Germany. . . .#babakijaan #happybirthday #daddyslittlegirl #daughterandfather #daughterlove #daughter #birthdaygirl #birthday #birthdaycake #india #munich #munchen #bollywood #music #love pic.twitter.com/ADr0HQV87Y
— Adnan Sami (@AdnanSamiLive) May 11, 2019
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट
Source: IOCL























