Jhalak Dikhhla Jaa 11: मनीषा रानी के बाद ये कंटेस्टेंट बना दूसरा फाइनलिस्ट, नाम जान फैंस हो जाएंगे खुश
Jhalak Dikhhla Jaa 11: झलक दिखला जा 11 जल्द ही खत्म होने वाला है. 3 मार्च को शो का ग्रैंड फिनाले है. मनीषा रानी पहली फाइनलिस्ट बन गई हैं. वहीं, अब शो के दूसरे फाइनलिस्ट का नाम भी सामने आ गया है.

Jhalak Dikhhla Jaa 11: सोनी टीवी का डांस रिएलिटी शो झलक दिखला जा 11 इन दिनों खूब चर्चा बटौर रहा है. इस बार शो में एक से बढ़कर एक सेलेब्स ने हिस्सा लिया है. वहीं, अब शो अपने ग्रैंड फिनाले की ओर बढ़ रहा है. ऐसे में हर कोई जानने को बेताब है कि आखिर ग्रैंड फिनाले में किस-किस कंटेस्टेंट ने अपनी जगह बनाई है.
शोएब इब्राहिम बने दूसरे फाइनलिस्ट
झलक दिखला जा 11 की पहली फाइनलिस्ट मनीषा रानी बन चुकी हैं. भले ही वो बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री शो में आई लेकिन उन्होंने अपने जबरदस्त डांस से जजेस के साथ ही ऑडियंस का भी दिल जीत लिया और शो के फिनाले में पहुंच गई. वहीं, अब शो के दूसरे फाइनलिस्ट का नाम भी सामने आ गया है.
खबरों के मुताबिक झलक दिखला जा 11 के दूसरे फाइनलिस्ट कोई और नहीं बल्कि शोएब इब्राहिम बन गए हैं. जी हां, इस बात को खुद शोएब की फैमिली ने कंफर्म किया है. शोएब इब्राहिम की बहन सबा इब्राहिम ने इस बात की जानकारी उनके फैंस को दी है.
सबा इब्राहिम ने दी जानकारी
सबा एक व्लॉग हैं और वो सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं. सबा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में सबा और शोएब के कजिन कहते सुनाई दे रहे हैं- तो हमारे भाई झलक दिखला जा 11 के ग्रैंड फिनाले में पहुंच गए हैं. आप सबसे गुजारिश है कि उन्हें भर-भर कर वोट करें. इसके बाद सबा आ जाती हैं और दोनों मिलकर कहते हैं कि - 'हमारा विनर कैसा हो शोएब इब्राहिम जैसा हो' सबा की इस स्टोरी को शोएब ने अपने इंस्टा पर रिशेयर किया है और उनके लिए इतना प्यार दिखाने कि लिए एक स्वीट रिप्लाई लिखा है- 'हाहाहा सो स्वीट'
फिनाले से पहले बाहर होंगे शिव ठाकरे?
बता दें कि, जहां मनीषा रानी और शोएब इब्राहिम शो के 2 फाइनलिस्ट बन गए हैं. वहीं, इस बीच खबर है कि शिव ठाकरे फिनाले से पहले ही शो से आउट होने वाले हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शिव सेमी फिनाले में एलिमिनेट होने वाले हैं. शनिवार रात को शो का सेमी फिनाले होने जा रहा अब ऐसे में देखना होगा कि शिव सच में एलिमिनेट होते हैं या ये सिर्फ अफवाह है. झलक दिखला जा 11 का ग्रैंड फिनाले 3 मार्च को होने वाला है.
यह भी पढ़ें: मां सलमा पर लुटाया प्यार, भांजे-भांजी संग की मस्ती, Salman Khan का ये लेटेस्ट वीडियो जीत रहा फैंस का दिल
Source: IOCL





















