अली गोनी से शादी के बाद क्या जैस्मिन भसीन बदलेंगी धर्म? एक्ट्रेस ने किया खुलासा
Jasmin Bhasin On Wedding: जैस्मिन भसीन और अली गोनी टीवी के क्यूट कपल्स में से एक हैं. दोनों कई सालों से रिलेशनशिप में हैं और फैंस उनकी शादी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

Jasmin Bhasin On Religion: जैस्मिन भसीन और अली गोनी की मुलाकात स्टंट रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी में हुई थी. उसके बाद से दोनों दोस्त बन गए थे. खतरों के खिलाड़ी के बाद जैस्मिन के लिए अली बिग बॉस में आए थे. जहां से बाहर आने के बाद दोनों ने अपना रिश्ता ऑफिशियल कर दिया था. जैस्मिन और अली कई सालों से साथ में हैं और अब फैंस को उनकी शादी का इंतजार है. जैस्मिन से अक्सर ये सवाल पूछा जाता है कि क्या वो अली से शादी के बाद अपना धर्म बदलेंगी? इसका अब जैस्मिन ने जवाब दे दिया है.
जैस्मिन सिख हैं और अली मुस्लिम हैं तो ऐसे में शादी के बाद क्या एक्ट्रेस अपना धर्म बदलेंगी. इस पर कई बार जैस्मिन से पूछा गया है. जैस्मिन ने सिद्धार्थ कन्नन को दिए इंटरव्यू में धर्म बदलने की बात पर रिएक्ट किया है.
क्या जैस्मिन बदलेंगी धर्म
सिद्धार्थ ने जैस्मिन से पूछा- कई लोग आपको दीपिका इब्राहिम, विवियन डिसेना से कंपेयर करते हैं. इस पर जैस्मिन ने कहा- मैंने कभी ऐसा कुछ नहीं पढ़ा है. मुझे इसे लेकर कुछ भी फील नहीं होता है. लोग तो बैठे ही हैं, कुछ न कुछ कंपेयर करते रहेगे. ये सब लोगों के लिए टाइमपास है. मेरी पर्सनल लाइफ अफेक्ट नहीं होती है. क्योंकि मुझे पता है हमारे रिश्ते में क्या चल रहा है. उसे लेकर मैं खुश हूं. हम जानते हैं हम एक दूसरे के लिए क्या हैं.
View this post on Instagram
जैस्मिन ने आगे कहा- हम एक्टिंग प्रोफेशन से हैं. अगर लोग उनके बारे में बात नहीं करेंगे तो किसके बारे में करेंगे.
बता दें दीपिका ने शोएब इब्राहिम के साथ शादी करने के बाद मुस्लिम धर्म अपनाया है. वहीं विवियन ने भी क्रिश्चियन धर्म को छोड़कर मुस्लिम धर्म को फॉलो करते हैं.
जैस्मिन और अली अब लिव इन रिलेशन में रह रहे हैं. उन्होंने कुछ समय पहले ही एक फ्लैट रेंट पर लिया है. जिसमें दोनों साथ में रह रहे हैं.
ये भी पढ़ें: जब राजेश खन्ना के बंगले पर Dimple Kapadia को नहीं मिली एंट्री, गार्ड ने पुलिस बुलाने की दी थी धमकी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















