India's Got Talent Judges Net Worth: मलाइका अरोड़ा, सिद्धू और शान में से कौन है ज्यादा अमीर? जानें- तीनों की नेटवर्थ
India's Got Talent Judges Net Worth: इंडियाज़ गॉट टैलेंट एक नए सीज़न के जज के तौर पर मलाइका अरोड़ा, नवजोत सिंह सिद्धू और शान नजर आएंगें. चलिए इन तीनों की नेटवर्थ जानते हैं.

इंडियाज़ गॉट टैलेंट एक नए सीज़न के साथ वापस आ गया है. ये शो 4 अक्टूबर से शुरू हो रहा है. सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न पर प्रीमियर होने वाला इस हिट रियलिटी शो में एक बार फिर अनोखा टैलेंट देखने को मिलेगा. दिलचस्प बात ये है कि इस बार शो के होस्ट के तौर पर मलाइका अरोड़ा के साथ नवजोत सिंह सिद्धू और सिंगर खान मुखर्जी नजर आएंगे. शो का प्रोमो भी आ गया है जिसके बाद से फैंस इंडियाज़ गॉट टैलेंट के नए सीज़न को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं. इन सबके बीच चलिए यहां जानते हैं इस शो के तीनों जजों में से कौन सबसे ज्यादा अमीर है?
मलाइका अरोड़ा की कितनी है नेटवर्थ
बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा अपनी आउटस्टैंडिंग ऑन-स्क्रीन परफॉर्मेंस, अपने फैशन चॉइसेस और फिटनेस के लिए हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं. वे अक्सर छोटे पर्दे पर तमाम रियलिटी शोज में जज की कुर्सी पर नजर आती हैं. अब वे इंडियाज गॉट टैलेंट के नए सीजन में नजर आएंगीं. मलाइका काफी आलीशान जिंदगी जीती हैं. उनकी नेटवर्थ की बात करें तो
- मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मलाइका अरोड़ा की नेटवर्थ 100 करोड़ रुपये है.
- उनकी मंथली इनकम 70 लाख रुपये से 1.6 करोड़ रुपये के बीच है.
- बॉलीवुड फिल्मों में आइटम सॉन्गस के लिए वे 90 लाख रुपये से 1.5 करोड़ रुपये के बीच फीस चार्ज करती हैं.
- वहीं टेलीविजन शोज से वे 6 से 8 लाख रुपये प्रति एपिसोड के बीच फीस वसूलती हैं.
- मलाइका ब्रांड एंडोर्सटमेंट और अपने रेस्टोरेंट्स से भी खूब पैसा कमाती हैं. उन्होंने फूड डिलीवरी सर्विस में भी इनवेस्टमेंट किया था.
View this post on Instagram
नवजोत सिंह सिद्धू की कितनी है नेटवर्थ
हाल ही में नवजोत सिंह सिद्धू ने कपिल शर्मा के शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो में जज के तौर पर कई सालों बाद कमबैक किया था. वहीं अब सिद्धू एक और रियलिटी इंडियाज़ गॉट टैलेंट एक नए सीज़न में जज की कुर्सी संभालते नजर आएंगे. मेकर्स ने नवजोत सिंह सिद्धू का एक नया और शानदार प्रोमो भी जारी किया है, जिसमें वे सीज़न की टैगलाइन "जो अजब है वो गजब है" के साथ नजर आते हैं. इन सबके बीच नवजोत सिंह सिद्धू काफी लग्जरी लाइफ जीते हैं.
- नवजोत सिंह सिद्धू की नेट वर्थ Myneta के मुताबिक 2025 के मिड तक लगभग 44-45 करोड़ रुपये (लगभग 5.5-6 मिलियन अमेरिकी डॉलर) आंकी गई है.
- उन्होंने ये संपत्ति क्रिकेट में, टीवी कमेंट्री और प्रेजेंटेशनसे होने वाली इनकम से बनाई है.
- नवजोत सिंह सिद्धू के पटियाला में छह शोरूम हैं. पटियाला में ही 1200 स्कावयर गज में फैला हुआ उनका घर भी है.
कितनी है शान मुखर्जी की नेटवर्थ
शान मुखर्जी बॉलीवुड के फेमस सिंगर हैं. उन्होंने कई शानदार गाने गाए हैं. वहीं अब शान इंडियाज गॉट टैलेंट देश भर से आए अनोखे टैलेंट को जज करते नजर आएंगे. शान भी काफी आलीशान जिंदगी जीते हैं.
- वर्ल्ड ब्लेज़ की एक रिपोर्ट के मुताबिक शान की नेटवर्थ 157 करोड़ रुपये (21 मिलियन डॉलर) से ज़्यादा है
- रिपोर्ट के अनुसार, वे हर गाने के लिए 2-3 लाख रुपये फीस चार्ज करते हैं
- शान की इनकम का मेन सोर्स उनके स्टेज शो, इवेंट्स में परफॉर्मेंस और टीवी शोज हैं
- ट्रिंग की एक रिपोर्ट के अनुसार, 'वो पहली बार' के सिंगर शान स्टेज शो के लिए 22 से 30 लाख रुपये लेते हैं.
- वह कथित तौर पर 90 मिनट की परफॉर्मेंस के लिए लगभग 40 लाख रुपये लेते हैं.
- किसी हाई-प्रोफाइल शादी में प्रेजेंटेशन के लिए उनकी फीस 1.5 करोड़ रुपये तक पहुंच जाती है.
- द वॉइस, सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स, झलक दिखला जा और इंडियन प्रो म्यूजिक लीग जैसे टीवी शो में अपनी प्रेजेंट के लिए, उन्होंने लगभग 10 लाख रुपये फीस ली थी.
- 'बहती हवा' सिंगर मुंबई के बांद्रा में एक आलीशान अपार्टमेंट में रहते हैं.मनी ट्री रियल्टी के अनुसार, इसकी कीमत 40,000 से 45,000 रुपये प्रति वर्ग फुट है.
Source: IOCL





















