एक्सप्लोरर
बॉलीवुड में एंट्री पाना चाहते हैं दिव्यांका के पति विवेक दहिया, दिया ये बयान
टेलीविजन अभिनेता विवेक दहिया का कहना है कि वह रूपहले पर्दे का हिस्सा बनना चाहते हैं और वेब पर बोल्ड शोज भी करना चाहते हैं.

नई दिल्ली: टेलीविजन अभिनेता विवेक दहिया का कहना है कि वह रूपहले पर्दे का हिस्सा बनना चाहते हैं और वेब पर बोल्ड शोज भी करना चाहते हैं. अभिनेता जल्द ही टीवी शो 'कयामत की रात' में नजर आएंगे. यह पूछे जाने पर कि फिल्मों में टीवी कलाकारों को मौका मिलने के बारे में वह क्या सोचते हैं? इस सवाल के जवाब में विवेक ने बताया, "इस पूरे बदलाव को..जो हो रहा है, उसे लेकर मैं बहुत उत्साहित हूं. आप जिस प्लेटफॉर्म से आते हैं, उसे लेकर अब कोई लेवल आपके साथ चिपका नहीं रह जाता. मैं खुश हूं कि यह उस समय हो रहा है, जब मैं मुख्यधारा के अभिनय का हिस्सा हूं."
अभिनेत्री दिव्यांका त्रिपाठी के पति का कहना है कि वह आखिरकार हिंदी फिल्मों में काम करना चाहते हैं. उन्होंने कहा, "हां, बिल्कुल. आखिरकार मैं यह करना चाहता हूं. मैं फिल्में जरूर करना चाहता हूं और वेब (सीरीज) पर बोल्ड शोज करना चाहता हूं." 'कयामत की रात' का प्रसारण स्टार प्लस चैनल पर होगा. इसमें करिश्मा तन्ना, दीपिका कक्कड़, निर्भय वाधवा और दलजीत कौर भी हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
विश्व
साउथ सिनेमा
Source: IOCL























