यौन शोषण के आरोप पर Hotstar ने कैंसिल किया 'ऑनएयर विद AIB 3' का प्रोडक्शन
इससे पहले कॉमेडी ग्रुप AIB ने अपने दो फाउंडिंग मेबर्स तन्मय भट्ट और गुरसिमरन खंभा को अपनी संस्था से अलग कर दिया था.

वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस प्रोवाइडर हॉटस्टार ने सोमवार को 'ऑन एयर विद एआईबी (AIB)' के साथ तीसरे सीजन का प्रोडक्शन कैंसिल कर लिया है. हॉटस्टार ने ये कदम कॉमेडी ग्रुप AIB के मेंबर्स पर यौन शोषण के आरोप लगने के बाद उठाया. हॉटस्टार ने आधिकारिक तौर पर बयान जारी करते हुए कहा कि ''हम ऐसे किसी के साथ भी खड़े नहीं हो सकते जो कि महिलाओं की सुरक्षा के साथ समझौता करे.''
हॉटस्टार ने आगे कहा, ''AIB की मौजूदा हालात की वजह से हम ऑन एयर विद AIB सीजन 3 का प्रोडक्शन इसी वक्त कैंसिल कर रहे हैं. हम इन बातों पर बेहद चिंतित हैं और हम ऐसी किसी भी बात के साथ खड़े नहीं हो सकते जो कि महिलाओं की सुरक्षा के साथ समझौता करे.''
— Hotstar (@hotstartweets) October 8, 2018
इससे पहले कॉमेडी ग्रुप AIB ने अपने दो फाउंडिंग मेबर्स तन्मय भट्ट और गुरसिमरन खंभा को अपनी संस्था से अलग कर दिया था. तन्मय भट्ट पर आरोप है कि उन्होंने राइटर कॉमेडियन उत्सव के खिलाफ आई शिकायतों को अनदेखा किया, जबकि खंभा पर सीधे ही यौन शोषण के आरोप लगे हैं.
AIB ने कहा, ''भट्ट कंपनी की हर दिन के किसी भी काम का हिस्सा नहीं होंगे. कंपनी ने खंभा को जांच पूरी होने तक छुट्टी पर भेजने का फैसला भी किया है.
Statement pic.twitter.com/KR5tM2sYuX
— All India Bakchod (@AllIndiaBakchod) October 8, 2018
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























