'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में वापसी नहीं करेंगी हिना खान, ट्वीट कर अफवाहोंं को किया खारिज
बीते कई दिनों से दावा किया जा रहा था कि हिना खान 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में वापसी करने वाली हैं. लेकिन अब उन्होंने खुद सामने आकर ऐसी बातों को अफवाह करार दिया है.

मशहूर टीवी एक्ट्रेस हिना खान सोशल मीडिया पर किसी ना किसी वजह से चर्चा में बनी रहती हैं. पिछले कुछ दिनों से दावा किया जा रहा था कि स्टार प्लस के सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता था' से शोहरत हासिल करने वाली हिना खान एक बार फिर वापसी कर सकती हैं. लेकिन अब हिना खान ने खुद सामने आकर ऐसे दावों को खारिज कर दिया है.
ट्विटर पर फैंस के सवालों का जवाब देते हुए हिना खान ने साफ किया है कि अब वह कभी दोबारा 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' का हिस्सा नहीं बनेंगी. ''मैं अब बहुत आगे बढ़ चुकी हूं. मेरे पास कई सारे ऑफर्स हैं. 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में 8 सालों का सफर बहुत शानदार रहा. आप किसी तरह की अफवाहों में विश्वास ना करें'', हिना खान ने ट्वीट किया.
M so sorry my dear.. I have moved on in life.. it will never happen.. don’t event trust the rumours.. my hands are full already by god’s grace but I wish the team well and loads of luck.. https://t.co/yIxGQKtcip
— HINA KHAN (@eyehinakhan) November 30, 2018
बता दें कि हिना खान इन दिनों 'कसौटी जिंदगी के 2' में नज़र आ रही हैं. हिना खान को इस सीरियल में पॉपुलर 'कोमोलिका' का किरदार मिला है. हालांकि पहली झलक दिखाने के बाद हिना खान सीरियल के पूरी तरह गायब हो गई हैं. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि वह दिसंबर के दूसरे हफ्ते में सीरियल का हिस्सा बन जाएंगी.
इसके अलावा हिना खान जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू भी करने जा रही हैं. कुछ दिन पहले ही इंस्टाग्राम पर हिना खान ने फैंस को अपनी डेब्यू फिल्म की जानकारी दी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























