...जब नेहा कक्कड़ की वजह से हिंमाश कोहली हुए ट्रोल

मुंबई: सिंगिंग सेन्सेशन नेहा कक्कड़ का कहना है कि अभिनेता हिमांश कोहली को उनकी वजह से ट्रोल किया जा रहा है. नेहा ने इसके लिए हिमांश से माफी भी मांगी है. नेहा ने बताया अभिनेता हिमांश कोहली को उनकी वजह से ट्रोल किया गया और इसके लिए उन्होंने उनसे माफी मांगी. नेहा ने 'हाई फीवर-डांस का नया तेवर' शो के दौरान इस बात का खुलासा किया.
नेहा ने कहा, "हिमांश बहुत प्यार और देखभाल करने वाले शख्स हैं. वह अमूमन मेरे साथ प्यार से ही पेश आते हैं. मुझे याद है कि एक बार हिमांश ने मुझसे बहुत गुस्से में बात की थी और मैंने इसे गंभीरता से लेकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दिया था. इसका नतीजा यह हुआ कि हिमांश को लोगों ने ट्रॉल करना शुरू कर दिया."
उन्होंने कहा, "इसके लिए मैं उनसे माफी मांगना चाहती हूं."
बता दें नेहा और हिमांश ने डांस रियलिटी शो 'हाई फीवर- डांस का नया तेवर' पर गेस्ट के तौर पर नजर आए. एपिसोड के दौरान जब शो की जज ईशा गुप्ता और अहमद खान नेहा के बारे में हिमांश को छेड़ रहे थे, तो उन्होंने स्वीकार किया कि उन्हें नेहा पसंद हैं.
इसके बाद नेहा ने फिर हिमांश कोहली के लिए एक प्यारा सॉन्ग डेडिकेट किया. उस वक्त दोनों की केमिस्ट्री देखने लायक थी.
Source: IOCL























