Happy Mother's Day: 'हर नमाज में रोती हैं, मेरी हेल्थ के लिए दुआ करती हैं', हिना खान ने मां संग शेयर किया खास वीडियो
Happy Mother's Day 2025: हिना खान ने अपनी मां के साथ एक प्यारा-सा वीडियो शेयर किया है और उन्हें 'हैप्पी मदर्स डे' विश किया है. एक्ट्रेस ने कहा है कि एक मां बच्चे की जिंदगी की सबसे बड़ी ढाल होती है.

Happy Mother's Day 2025: मदर्स डे के मौके पर आम लोगों से लेकर स्टार्स तक अपनी मां पर प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं. टीवी सितारे भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपनी मां को हैप्पी मदर्स डे बोल रहे हैं. इस लिस्ट में अब पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस हिना खान भी शामिल हो गई हैं. हिना ने अपनी मां के साथ एक प्यारा-सा वीडियो शेयर करते हुए उन्हें खास दिन की बधाई दी है.
हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में उनकी मां ब्लू कलर का हिजाब पहने नमाज पढ़ते और दुआ मांगती दिख रही हैं. इसके बाद हिना अपनी मां की गोद में सिर रखकर सो जाती हैं और उनकी मां उनका माथा चूमकर उन्हें दुलार करती दिखती हैं. वहीं हिना भी अपनी मां के हाथ और माथा चूमकर उनपर प्यार लुटाती नजर आती हैं.
View this post on Instagram
'हर नमाज में वो रोती हैं और मेरी...'
ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रहीं हिना खान ने इस वीडियो को शेयर करते हुए बताया है कि उनकी मां उनके लिए हर नमाज में दुआ करती हैं. उन्होंने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा- 'इसे मेरे भाई ने रमजान के दौरान कैप्चर किया था. ये ऐसे कई पलों में से सिर्फ एक पल है जब वो हर रोज नमाज में मेरे लिए दुआ करती है. हर नमाज में वो रोती हैं और मेरी भलाई और मेरी अच्छी हेल्थ के लिए दुआ करती हैं. वो सब कुछ मिस कर सकती हैं लेकिन वो इसे मिस नहीं करती, चाहे कुछ भी हो, चाहे कहीं भी हो.'
हिना ने मां को बताया- 'सबसे बड़ी ढाल'
हिना खान ने आगे लिखा- 'ये एक मां का प्यार है. इसके जैसा कुछ नहीं है. उनके जैसा कोई नहीं है. एक मां एक बच्चे की जिंदगी में सबसे बड़ी ढाल होती है. वो सबसे बड़ा वरदान भी है. अल्लाह उनकी सभी दुआएं कबूल करे. आमीन. मां को हैप्पी मदर्स डे.'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























