Gashmeer Mahajani ने पिता की मौत पर तोड़ी चुप्पी, बोले- 'स्टार को स्टार रहने देते हैं...'
Gashmeer Mahajani Instagram Post: गश्मीर महाजनी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके पिता की मौत पर चुप्पी तोड़ी है. पिता ने निधन के बाद गश्मीर को ट्रोल किया जा रहा था.

Gashmeer Mahajani Post: इमली फेम एक्टर गश्मीर महाजनी पर इस समय दुखों का पहाड़ टूटा हुआ है. हाल ही में उनके पिता रवींद्र महाजनी का निधन हो गया था. रवींद्र महाजनी पिछले 8 महीने से अकेले पुणे में एक किराए के फ्लैट में मृत पाए गए थे. पिता के निधन के बाद गश्मीर को ट्रोल किया जा रहा था. अब इस पर पोस्ट शेयर करके गश्मीर ने चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने अपने पिता की आत्मा की शांति के लिए दुआ भी की है.
गश्मीर महाजनी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने लिखा-स्टार को स्टार ही रहने देते हैं. मैं और मेरे साथी शआंत रहकर इस बात का ध्यान रख लेंगे. अगर इसके बाद लोग मुझसे नफरत करते हैं या गालियां देते हैं तो आपका स्वागत है. मेरे भगवान उनकी आत्मा को शांति दे.
सही समय आने पर बात करेंगे
गश्मीर ने आगे लिखा- वो मेरे पिता और मेरी मां पति थे और हम उन्हें आप सभी से बेहतर जानते थे. शायद मैं भविष्य में इस बारे में बात करुंगा जब सही समय होगा. इसके बाद गश्मीर ने हाथ जोड़ने वाली इमोजी पोस्ट की.
तीन दिन बाद पता चला था निधन का
रिपोर्ट्स की माने तो गश्मीर के पिता का निधन 12 जुलाई हुआ था. वह अपने फ्लैट में अकेले थे. जब फ्लैट से बदबू आई तो पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी थी. पुलिस घर का दरवाजा तोड़कर जब अंदर पहुंची चो उन्हें उनके निधन के बारे में पता चला था. जिसके बाद गश्मीर को काफी ट्रोल किया जा रहा था कि उन्होंने अपने पिता को अकेला छोड़ दिया था.
रवींद्र महाजनी मराठी इंडस्ट्री के फेमस एक्टर थे. उन्होंने कई मराठी फिल्मों में काम किया था. उन्हें मराठी इंडस्ट्री का विनोद खन्ना कहा जाता था. उन्होंने मराठी के साथ बॉलीवुड में भी काम किया था. इतना ही नहीं वह अमिताभ बच्चन और संजय दत्त के साथ भी काम कर चुके थे.
ये भी पढ़ें: 'प्रोजेक्ट के' से प्रभास का फर्स्ट लुक हुआ आउट, पोस्टर देखकर फैंस की बढ़ी धड़कनें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























