KBC 13: फीमेल कंटेस्टेंट ने Amitabh Bachchan से जताई अपने होने वाले पोते-पोती के नामकरण की इच्छा, Big B ने दिया ऐसा रिएक्शन, देखें वीडियो
KBC 13: शो में ये पूरा हफ्ता 'आशा- अभिलाषा वीक' के रूप में मनाया जाएगा. शो के मेकर्स ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें कई कंटेस्टेंट्स अमिताभ को उनकी इच्छा बता रहे हैं.

KBC 13: सोनी एंटरटेनमेंट चैनल (Sony Entertainment Channel) पर फेमस गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति' का 13वां सीजन (KBC 13) जारी है. इस शो को अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) होस्ट कर रहे हैं. शो में हर दिन नए कंटेस्टेंट अपनी किस्मत आजमाने आते हैं. इसी बीच शो में ये पूरा हफ्ता 'आशा- अभिलाषा वीक' के रूप में मनाया जाएगा.
शो के मेकर्स ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें अमिताभ 'आशा- अभिलाषा वीक' के बारे में बात कर रहे हैं. उन्होंने कहा है कि इस हफ्ते के दौरान शो के ऑडियंस, हॉट सीट पर बैठने वाले कंटेस्टेंट्स और जरूरतमंदों की हर इच्छा पूरी की जाएगी, जो भी संभव हो सकेगा.
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि इस हफ्ते हॉट सीट पर बैठने वाले कंटेस्टेंट्स अमिताभ को उनकी इच्छा बता रहे हैं. इस दौरान अमिताभ से एक फीमेल कंटेस्टेंट ने ऐसी इच्छा मांगी, जिसे सुनकर उन्होंने अपनी नजरें झुका लीं.
अमिताभ से फीमेल कंटेस्टेंट ने जताई ये इच्छा
अमिताभ से फीमेल कंटेस्टेंट ने कहा कि वह बहुत जल्द दादी बनने वाली हैं. इसपर अमिताभ ने उन्हें बधाई दी. इसके बाद कंटेस्टेंट ने अपनी इच्छा बताई. उन्होंने अमिताभ से अपने होने वाले पोते/ पोती के लिए नाम देने की इच्छा जताई. ये सुनकर अमिताभ ने कुछ पल के लिए अपनी नजरें झुका लीं. सोशल मीडिया पर उनका ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
बता दें कि अमिताभ इस शो को कई सालों से होस्ट करते आ रहे हैं. इस महानायक को हर कोई पसंद करता है और उनसे कुछ ना कुछ सीखने-समझने की कोशिश करता है. अमिताभ भी दर्शकों और कंटेस्टेंट्स को एंटरटेन करते नजर आते हैं.
ये भी पढ़ें :-
Bhumi Pednekar के लुक में आया काफी बदलाव, जानिए फिटनेस और ब्यूटी को लेकर क्या कहा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















