Bigg Boss 12: दीपिका के निशाने पर आया 'हैप्पी क्लब', उठाया ये बड़ा कदम
Bigg Boss 12: वीकेंड का वार एपिसोड में रोमिल और सृष्टि ने दीपिका के खिलाफ गलत शब्द कहे थे. इसी बात पर गुस्सा होकर दीपिका अब हैप्पी क्लब से बदला ले रही हैं.

रिएलिटी शो 'बिग बॉस 12' में नए हफ्ते की शुरुआत के साथ ही आज घर में नॉमिनेशन प्रक्रिया देखने को मिलेगी. शो में ट्विस्ट लाते हुए बिग बॉस घरवालों को नॉमिनेशन से बचने का एक और मौका दे रहे हैं. हालांकि नॉमिनेशन प्रक्रिया के वक्त हैप्पी क्लब के मेंबर्स दीपिका के निशाने पर आने वाले हैं.
दीपिका और हैप्पी क्लब की दुश्मनी की शुरुआत वीकेंड का वार एपिसोड से हुई है. जहां रोमिल के श्रीसंत और उनके पति को लेकर किए गए कमेंट पर दीपिका गुस्सा हो गई थीं. आज के एपिसोड में दीपिका उस बात का पूरा बदला लेने के मूड में दिखाई दे रही हैं.
Kya #SurbhiRana ka ghar mein upfront hona bacha paayega unhe nominations se ya #DeepakThakur aur @ms_dipika karennge unpar palatvaar? Watch #BB12 tonight at 9 PM. #BiggBoss12 pic.twitter.com/UNvbdLS5Yx
— COLORS (@ColorsTV) November 19, 2018
कलर्स टीवी की ओर से आज के एपिसोड का जो प्रोमो जारी किया गया है उसमें दीपिका ने सुरभि को अपने निशाने पर ले रखा है. दीपिका ने सुरभि से साफ कह दिया है कि वह किसी भी शर्त पर उन्हें नॉमिनेशन से बचने का चांस नहीं देने वाली हैं. दीपिका के इन बदले तेवर देखकर लग रहा है कि करीब 2 महीने बाद शो में उनका असली चेहरा देखने को मिलेगा.
बिग बॉस 12: बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए 6 कंटेस्टेंट्स, इन 4 घरवालों को मिली राहत
वहीं बात अगर नॉमिनेशन प्रक्रिया की करें तो आज बिग बॉस के घर में चेयर टास्क होने वाला है. इस टास्क के लिए गार्डन एरिया में चार चेयर लगाई गई हैं. टास्क खत्म होने तक जो चार कंटेस्टेंट्स इन चेयर्स पर बैठे होंगे वह इस हफ्ते नॉमिनेट नहीं होंगे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























