Dipika Kakar Sister in Law Pregnant: मां बनने वाली हैं दीपिका कक्कड़ इब्राहिम की ननद, प्रेग्नेंसी में डर की वजह से ऐसी हो गई है हालत
Dipika Kakar's Sister in Law Pregnant: सबा इब्राहिम ने यूट्यूब पर वीडियो शेयर करके ये गुड न्य दी. सबा ने बताया कि वो प्रेग्नेंट हैं.

Dipika Kakar's Sister in Law Pregnant: दीपिका कक्कड़ इब्राहिम के घर में एक बार फिर खुशियां आने वाली हैं. उनकी ननद सबा इब्राहिम प्रेग्नेंट हैं. सबा ने अपने पति सनी के साथ मिलकर इस गुड न्यूज की अनाउसंमेंट कर दी. सबा ने एक व्लॉग वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने पूरी फैमिली के साथ प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की. हालांकि, इस वीडियो में भाभी दीपिका कक्कड़ और भाई शोएब इब्राहिम नजर नहीं आए.
सबा ने शेयर की गुड न्यूज
सबा ने वीडियो में अपने पति के साथ बताया कि वो प्रेग्नेंट हैं. साथ ही सबा ने फैंस को प्रार्थनाओं के लिए बहुत धन्यवाद दिया. प्रेग्नेंसी की बात बताते हुए सबा ने बताया कि उनका इससे पहले मिसकैरिज भी हुआ है. इसी कारण से वो बहुत डरी हुई थीं और उन्होंने पहले इसके बारे में नहीं बताया था. सबा ने कहा कि इस प्रेग्नेंसी जर्नी में उन्होंने बहुत मुश्किल देखी क्योंकि उन्होंने PCOD था तो उन्हें बार-बार डॉक्टर से ट्रीटमेंट लेना पड़ता था.
पहले मिसकैरिज की वजह से डॉक्टर ने उन्हें ट्रैवल करने से भी मना किया था. इसी कारण से सबा अपने ससुराल भी नहीं जा सकी. उन्होंने अपने ससुराल के फंक्शन भी अटेंड नहीं किए थे. सबा ने फैंस से कहा कि उन्हें आगे भी फैंस की दुआओं की जरुरत है तो सभी उनके लिए दुआं करें.
इस शो में दिख रहीं दीपिका इब्राहिम
वहीं दीपिका की बात करें तो इन दिनों वो शो सेलिब्रिटी मास्टर शेफ में काफी बिजी हैं. उनका ये शो शुरू हो गया है. इस शो के जरिए वो सालों बाद कमबैक कर रही हैं. दीपिका शो की लगातार शूटिंग कर रही हैं. मालूम हो कि दीपिका ने अपनी प्रेग्नेंसी के वक्त काम से ब्रेक लिया था. बेटा रुहान बैदा होने के बाद वो लंबे समय के लिए ब्रेक पर गईं और उन्होंने पूरा फोकस बेटे की परवरिश पर दिया.
Source: IOCL






















