क्या दीपिका कक्कड़ ने झूठ बोलकर छोड़ा सेलिब्रिटी मास्टरशेफ? लोग बोले- 'हाथ टूटा था तो फिर कैसे...'
Dipika Kakar: दीपिका कक्कड़ ने कंधे में दर्द की की वजह से सेलिब्रिटी मास्टरशेफ छोड़ने की बात कही थी. वहीं अब कुछ नेटिजन्स ने दावा किया है कि एक्ट्रेस ने झूठ बोलकर शो छोड़ा है.

Dipika Kakar On Celebrity MasterChef: दीपिका कक्कड़ ने काफी टाइम बाद टीवी पर सेलिब्रिटी मास्टरशेफ से कमबैक किया था. शो में उन्हें काफी पसंद किया जा रहा था लेकिन उन्होंने इस कुकिंग रियलिटी शो को हाथ में लगी चोट की वजह से बीच में ही छोड़ दिया था. उनके इस फैसले ने फैंस हैरान कर दिया था. वहीं अब कुछ नेटिजंस ने दावा किया है कि दीपिका ने झूठ बोलकर सेलिब्रिटी मास्टरशेफ छोड़ा है.
दीपिका कक्कड़ ने झूठ बोलकर छोड़ा सेलिब्रिटी मास्टरशेफ?
दीपिका के शो छोड़ने की खबरें वायरल होने के बाद एक्ट्रेस ने भी कंफर्म किया कि उन्होंने सेलिब्रिटी मास्टरशेफ से क्विट कर लिया है. उन्होंने खुलासा किया कि कंधे में चोट लगने के कारण वह अपना हाथ भी नहीं हिला पा रही थीं क्योंकि उन्हें शूटिंग में दर्द महसूस होता था. वहीं अब, एक Reddit यूजर ने दावा किया है कि दीपिका ने अपनी चोट के बारे में झूठ बोला है उन्होंने कहा था कि उन्हें इतना ज्यादा दर्द था कि उन्हें शो छोड़ना पड़ा. जबकि वह अगले ही दिन अपने पति शोएब इब्राहिम के साथ छुट्टी पर गई थीं. पोस्ट में आगे कहा गया है कि दीपिका अपने बच्चे को भी अच्छे से संभाल रही थीं और घर के काम भी कर रही थीं.
दीपिका हो रहीं ट्रोल
वहीं अब दीपिका सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हो रही हैं. एक यूजर ने लिखा, "बिग बॉस के दीपिका कच्चा खाना बनाती थीं, मगर वह किसी को किचन में नहीं जाने देती थी." एक अन्य यूजर ने लिखा, "मुझे लगता है कि उन्होंने अपने एक महीने के फेस्टिव के कारण शो छोड़ दिया है.. और अब घर बैठे व्लॉग से वह इतनी कमाई कर रही है कि क्या वह एक शो का तनाव लेगी.. टीवी अब उसके लिए इतिहास है."
दीपिका ने अपने व्लॉग में सेलिब्रिटी मास्टरशेफ छोड़ने की पुष्टि की थी
अपने व्लॉग में, दीपिका ने अपने स्वास्थ्य संबंधी समस्या के कारण शो सेलिब्रिटी मास्टरशेफ को बीच में ही छोड़ने की पुष्टि की थी. उन्होंने बताया कि फेस्टिवल एपिसोड के दौरान उनके कंधे में काफी दर्द महसूस होने लगा और दवा के बावजूद दर्द कम नहीं हुआ. उन्होंने आगे कहा कि उसे लिम्फ नोड्स डायग्नोज हुआ था, जो दर्द की जड़ थी. प्रोडक्शन के लोगों को एक्ट्रेस को अस्पताल भी ले जाना पड़ा. इसके बाद दीपिका ने अपनी सेहत का ख्याल रखने का फैसला किया और कहा, "पिछले हफ्ते जब कंटेस्टेंट्स फेस्टिवल मना रहे थे, तो मेरे कंधे में दर्द होने लगा, जब से मैं सेट पर पहुंची, मेरे कंधे में दर्द होने लगा और प्रोडक्शन के लोग मुझे अस्पताल ले गए."
शो से कितनी कमाई कर रही थीं दीपिका कक्कड़?
शो से दीपिका कक्कड़ की कमाई की बात करें तो टेली टॉक्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मशहूर टेलीविजन एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़, जो पहली बार ससुराल सिमर का में नजर आई थीं, वे शो से 2.3 लाख रुपये हर हफ्ते फीस वसूल रही थीं.
Source: IOCL





















