Crazxy Box Office Collection Day 3: 'छावा' के आगे सोहम शाह की 'क्रेजी' का निकला दम, तीन दिन में चार करोड़ भी नहीं कमा पाई फिल्म
Crazxy Box Office Collection: सोहम शाह की ‘क्रेजी’ बॉक्स ऑफिस पर फिकी साबित हुई है और ये वीकेंड पर भी कमाल नहीं दिखा पाई. ये फिल्म रिलीज के तीन दिन बाद भी चार करोड़ का कलेक्शन नहीं कर पाई है.

Crazxy Box Office Collection Day 3: सोहम शाह स्टारर और गिरीश कोहली द्वारा निर्देशित-लिखित फिल्म ‘क्रेजी’ का रिलीज से पहले काफी बज देखा जा रहा था. सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर इस फिल्म को क्रिटिक्स से भी काफी शानदार रिव्यू मिला था. हालांकि ‘क्रेजी’ बॉक्स ऑफिस पर ठंडी साबित हुई है. फिल्म की ओपनिंग काफी फीकी रही थी. वहीं वीकेंड पर भी सोहम शाह की ये फिल्म कोई कमाल नहीं कर पाई है चलिए यहां जानते हैं ‘क्रेजी’ ने रिलीज के तीसरे दिन यानी संडे को कितना कलेक्शन किया है?
‘क्रेजी’ ने तीसरे दिन कितना किया कलेक्शन?
सोहम शाह की तुम्बाड़ को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था. वहीं उनकी लेटेस्ट रिलीज फिल्म ‘क्रेजी’ से भी उम्मीद की जा रही थी कि ये बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा देगी. फिल्म में सोहम शाह ने अभिमन्यू सूद का लीड किरदार प्ले किया है और वे ही पूरी फिल्म को अपने कंधों पर लेकर आगे बढ़े हैं क्योंकि बाकी किरदारों की सिर्फ आवाजे ही हैं. शानदार कंटेंट होने के बावजूद ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास परफॉर्म नहीं कर रही है. दरअसल ‘क्रेजी’ को विक्की कौशल की ब्लॉकबस्टर फिल्म छावा से मुकाबला करना पड़ रहा है. छावा तीसरे हफ्ते में पहुंचने के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई कर रही है. ऐसे में ‘क्रेजी’ इस ऐतिहासिक फिल्म के आगे टिक नहीं पाई है. इन सबके बीच फिल्म की कमाई की बात करें तो
- ‘क्रेजी’ ने रिलीज के पहले दिन 1 करोड़ का कलेक्शन किया था.
- दूसरे दिन फिल्म की कमाई में 35 फीसदी की तेजी आई और इसने 1.35 करोड़ कमाए.
- वहीं तीसरे दिन यानी संडे को ‘क्रेजी’ ने 1.50 करोड़ का कलेक्शन किया है.
- इसी के साथ ‘क्रेजी’ की तीन दिनों की कुल कमाई अब 3.85 करोड़ रुपये हो गई है.
‘क्रेजी’ के लिए बजट वसूलना मुश्किल
गिरिश कोहली निर्देशिक फिल्म ‘क्रेजी’ लगभग 20 करोड़ रुपये के बजट में बनी है और रिलीज के तीन दिन में ये फिल्म चार करोड़ का कलेक्शन भी नहीं कर पाई है. फिल्म की कमाई की रफ्तार देखते हुए तो इसे लिए अपना आधा बजट वसूल करना भी नामुमकिन लग रहा है. अब देखने वाली बात होगी कि ‘क्रेजी’ वीकडेज में कैसा परफॉर्म करती है.
Source: IOCL





















