Dipika Kakar Cancer: लिवर कैंसर के अलावा दीपिका कक्कड़ को है एक और बीमारी, आंखों में आंसू लिए बताया दर्द का हाल
Dipika Kakar Ibrahim Liver Cancer: दीपिका कक्कड़ इब्राहिम दर्द से गुजर रही हैं. उन्हें लिवर कैंसर हुआ है. दीपिका ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके इसका अपडेट दिया है.

Dipika Kakar Ibrahim Liver Cancer: एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ इब्राहिम इन दिनों खबरों में हैं. दीपिका को लिवर कैंसर हुआ है. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके इसकी जानकारी दी. इसके बाद शोएब इब्राहिम ने यूट्यूब पर वीडियो भी डाला. इस वीडियो में शोएब और दीपिका ने इसके बारे में बताया.
शोएब ने बताया कि दीपिका को सबसे पहले गॉल ब्लैडर में पथरी हुई थी. गॉल ब्लैडर में पथरी की वजह से ही पेट में दर्द हुआ. दीपिका को एक साथ कई बीमारी हो गई हैं. गॉल ब्लैडर में पथरी के बाद दीपिका को लिवर में ट्यूमर का पता चला. फिर दीपिका ने बेटे रुहान को फीड कराना बंद किया तो इसके बाद दीपिका को फ्लू हो गया.
दीपिका को बहुत तेज बुखार हुआ. इसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती करवाया पड़ा. इसी कारण से दीपिका की ट्यूमर सर्जरी भी आगे के लिए टल गई है.
शोएब इब्राहिम ने वीडियो में बताया, 'दीपिका को जो पेट में दर्द उठा था वो गॉल ब्लैडर में पथरी थी उसकी वजह से उठा था. गॉल ब्लैडर में पथरी की वजह से ही दर्द शुरू हुआ और फिर वो ठीक नहीं हुआ. फिर हमने सीटी स्कैन करवाया. फिर हमें पता चला कि ट्यूमर है. फिर उसके बाद कैंसर का पता चला. इस सब में ये अच्छा है कि पथरी की वजह से बड़ी चीज समझ में आई. आजमाइश का वक्त है. ये वक्त भी निकल जाएगा.'
इसके आगे दीपिका ने कहा, 'डर हर किसी को लगता है. मैं भी बहुत डर गई थी. लेकिन उस दिन हॉस्पिटल में इतने सारे मरीजों को देखा, हम अपने आसपास इतने सारे केस सुनते हैं. तो ये भी मुझे हिम्मत देता है. मैं इससे निकल जाऊगी.' अब दीपिका की ट्यूमर सर्जरी अगले हफ्ते होनी है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















