दीपिका कक्कड़ को सेकेंड स्टेज लिवर कैंसर, पोस्ट कर कहा- 'ये सबसे मुश्किल समय है'
Dipika Kakar Has 2nd Stage Cancer: दीपिका कक्कड़ को स्टेज 2 का लिवर कैंसर है जिसकी जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट करके दी है. उन्होंने सभी फैंस से उनके लिए दुआ करने की अपील की है.

Dipika Kakar Post On Liver Tumor: टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ इन दिनों अपनी जिंदगी के मुश्किल दौर में हैं. दीपिका कक्कड़ को स्टेज 2 का लिवर कैंसर है जिसकी जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट करके दी है. उन्होंने सभी फैंस से उनके लिए दुआ करने की अपील की है. दीपिका कक्कड़ और उनके पति शोएब इब्राहिम ने पहले एक व्लॉग में खुलासा किया था कि एक्ट्रेस के लिवर में ट्यूमर है.
दीपिका कक्कड़ ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने लिखा है- 'जैसा कि आप सभी जानते हैं, पिछले कुछ हफ्ते हमारे लिए काफी मुश्किल भरे रहे हैं. पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द की वजह से अस्पताल जाना और फिर पता लगाना कि ये लीवर में टेनिस बॉल के साइज का ट्यूमर है और फिर पता लगना कि ट्यूमर दूसरे स्टेज का घातक (कैंसरयुक्त) है.'
View this post on Instagram
'मैं पूरी तरह से पॉजीटिव हूं, इस हालत का सामना करने...'
पोस्ट में दीपिका ने आगे हिम्मत दिखाते हुए लिखा है- 'ये हमारे अब तक के एक्सपीरियंस किया गया सबसे मुश्किल समय है. लेकिन मैं पूरी तरह से पॉजीटिव हूं, इस हालत का सामना करने और इससे और भी मजबूत होकर बाहर निकलने के लिए सोच लिया है. इंशाल्लाह! मेरा पूरा परिवार मेरे साथ है और आप सभी से प्यार और दुआएं मिल रही हैं, मैं इस सिचुएशन से भी बाहर निकलूंगी.'

सेलेब्स ने की दीपिका के लिए दुआएं
दीपिका कक्कड़ की बीमारी का सुनकर हर किसी को झटका लगा है. उनके पोस्ट पर कई सेलेब्स ने रिएक्ट किया है और उनके जल्द ठीक होने की दुआ की है. शो ससुराल सिमर का में दीपिका की बहन का किरदार निभा चुकीं अविका गौर ने लिखा- 'आपकी जल्द ठीक होने की दुआ कर रही हूं दी.' जयती भाटिया ने कहा- 'तुम बहुत बहादुर हो, तुम हिम्मत रखो.'


वहीं एक्टर राजीव अदातिया ने लिखा- 'हमेशा आपके साथ दीपिका. आप एक मजबूत लड़की और लड़ाकू हैं. आप ठीक हो जाएंगी. आपको ढेर सारा प्यार और दुआएं भेज रहा हूं.' वहीं श्रद्धा आर्या ने कमेंट किया- 'दुआएं और बहुत सारा प्यार.'

शोएब इब्राहिम ने दी थी दीपिका की हेल्थ अपडेट
बता दें कि इससे पहले शोएब इब्राहिम ने दीपिका की हेल्थ अपडेट दी थी और बताया था कि एक्ट्रेस की अगले हफ्ते सर्जरी होनी है. उन्होंने पोस्ट में लिखा था- 'दीपिका की हेल्थ अपडेट दे रहा हूं, उसका बुखार कंट्रोल में है और वो घर वापस आ गई है. अगर सब कुछ प्लान के मुताबिक हुआ तो उसकी सर्जरी अगले हफ्ते होगी. प्लीज उसे अपनी दुआओं में रखें. जैसा कि आप सभी जानते हैं, सबा और खालिद को एक बच्चे का आशीर्वाद मिला है. प्लीज बच्चे और सबा को अपना आशीर्वाद दें.'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















