दीपिका कक्कड़ इब्राहिम ने सास को बर्थडे पर दिया डायमंड ब्रेसलेट, लेकिन Shoaib Ibrahim को सताया ये डर
Shoaib Ibrahim Video: दीपिका कक्कड़ इब्राहिम ने अपनी सास को बर्थडे पर बेहद खास गिफ्ट दिया है. शोएब ने वीडियो में इसकी झलक दिखाई.

Shoaib Ibrahim Video: शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ इब्राहिम अपनी खुशियों से भरी शादीशुदा जिंदगी एंजॉय कर रहे हैं. दोनों एक बेटे रुहान के पेरेंट्स हैं. हाल ही में वो कश्मीर ट्रिप से लौटे थे. अब मुंबई पहुंचकर उन्होंने अपनी मां का बर्थडे सेलिब्रेट किया. शोएब इब्राहिम ने व्लॉग वीडियो शेयर करके इसकी जानकारी दी.
दीपिका-शोएब ने दिया खास गिफ्ट
दीपिका कक्कड़ ने अपनी सास के लिए डायमंड का ब्रेसलेट गिफ्ट किया है. शोएब ने बताया कि उन्होंने और दीपिका ने मिलकर ये ब्रेसलेट खरीदा है. हालांकि, वो दोनों साइज को लेकर टेंशन में थे. शोएब ने बताया कि हो सकता है कि ब्रेसलेट उनकी मां के हाथ में थोड़ा टाइट हो. उन्होंने ब्रेसलेट की झलक भी फैंस के साथ शेयर की.
बर्थडे सेलिब्रेशन के दौरान शोएब और दीपिका ने अपनी मां को वो ब्रेसलेट गिफ्ट दिया. जिसे देखकर वो बहुत खुश हो गईं. दीपिका सास को ब्रेसलेट पहनाती हैं. साइज उनको परफेक्ट आता है. दीपिका कहती हैं कि इसका साइज ऐसा ही होता है. ब्रेसलेट देखकर दीपिका की सास बहुत खुश हुईं और उन्होंने दीपिका को आशीर्वाद दिया. फिर दीपिका ने कहा कि अम्मी के हाथ पर अच्छा लग रहा है. दीपिका की सास ने फिर जाकर सबको वो ब्रेसलेट दिखाया. इसके बाद शाम को पूरी फैमिली डिनर करने के लिए गईं.
बता दें कि दीपिका और शोएब की शादी 22 फरवरी 2018 को हुई थी. दोनों शादी शोएब के होम टाउन में की थी. शादी के बाद से दीपिका और शोएब अपनी पूरी फैमिली के साथ रहते हैं. उन्होंने एक ही बिल्डिंग में 3-4 फ्लैट ले लिए हैं. सभी लोग अलग-अलग फ्लैट्स में लेकिन एक ही बिल्डिंग में रहते हैं. दीपिका के ससुर उनके साथ ही उनके घर में रहते हैं.
ये भी पढ़ें- सलमान खान ने शर्टलेस होकर पूल में दिए पोज, तस्वीरों ने इंटरनेट पर लगा दी आग, लोग बोले- 'भाई का जलवा है'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















