Bigg Boss 11: सलमान खान के शो में ढिंचैक पूजा बनी सबसे ज्यादा फीस पाने वाली कंटेस्टेंट
हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि इस सीजन में हिना खान को हर हफ्ते 7 से 8 लाख रुपये दिये जा रहे हैं जो कि किसी भी कंटेस्टेंट से ज्यादा है. लेकिन नए ऑफर के साथ ढिंचैक पूजा इस सीजन की सबसे ज्यादा फीस पाने वाली कंटेस्टेंट बन गई हैं.

नई दिल्ली: मशहूर रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 11 में ढिंचैक पूजा की पहली वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई हैं. अपने गानों से सोशल मीडिया पर चर्चा में आने वाली ढिंचैक पूजा के 'बिग बॉस 11' का हिस्सा बनने का कयास पहले से ही लगाए जा रहे थे. लेकिन अब मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि मेकर्स ने पूजा को शो का हिस्सा बनाने के लिए सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट से भी ज्यादा फीस दी है.
एंटरटेनमेंट न्यूज पोर्ट्ल बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक फीस की वजह से ही पूजा के शो का हिस्सा बनने में देरी हुई. दावा किया जा रहा है कि शो का हिस्सा बनने के लिए पूजा को पहले जो फीस ऑफर की गई थी वह उससे खुश नहीं थी. इसके बाद मेकर्स ने फीस में बढ़ोतरी करके पूजा को नया ऑफर दिया और उन्होंने शो का हिस्सा बनने के लिए हां कर दी.

हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि इस सीजन में हिना खान को हर हफ्ते 7 से 8 लाख रुपये दिये जा रहे हैं जो कि किसी भी कंटेस्टेंट से ज्यादा है. लेकिन नए ऑफर के साथ ढिंचैक पूजा इस सीजन की सबसे ज्यादा फीस पाने वाली कंटेस्टेंट बन गई हैं.

'अंगूरी भाबी' के किरदार से पॉपुलर होने वाली शिल्पा शिंदे को इस सीजन का हिस्सा बनने के लिए हर हफ्ते 6 से 7 लाख रुपये फीस दी जा रही है, जबकि हितेन की फीस 7.5 लाख रुपये के करीब है.
Ek dhinchak andaaz mein entry lene wali hai #BB11 ki first wildcard contestant, Dhinchak Pooja, aaj raat 9 PM! #WeekendKaVaar #BBSneakPeek pic.twitter.com/dxZJlKxlKA
— Bigg Boss (@BiggBoss) October 22, 2017
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

























