टीवी एक्टर ने नकली बेबी बंप लगाकर खुद को किया प्रेग्नेंट, फनी वीडियो देख फैंस लोट-पोट
Dheeraj Dhoopar Funny Video: टीवी एक्टर धीरज धूपर इन दिनों अपने अपकमिंग शो 'शेरदिल-शेरगिल' को लेकर चर्चा में हैं.

Dheeraj Dhoopar Fake Pregnancy Video: टीवी स्टार और 'कुंडली भाग्य' शो फेम अभिनेता धीरज धूपर (Dheeraj Dhoopar) इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी चर्चित हो रहे हैं. उनके फोटोज और लील वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रहे हैं. अब धीरज का एक प्रेग्नेंसी वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इसमें एक्टर प्रेग्नेंट होकर पूरे घर में उत्पात मचाते नजर आ रहे हैं. वीडियो में धीरज का अंदाज देख फैंस हसंते-हसंते लोट-पोट हो गए हैं.
दरअसल टीवी अभिनेता धीरज (Dheeraj Dhoopar) जल्द ही पिता बनने वाले हैं. उनकी पत्नी विन्नी धूपर (Vinny Dhoopar) गर्भवती हैं. एक्टर अपनी पत्नी का काफी ख्याल रख रहे हैं. ऐसे में उन्हें प्रेग्नेंट लेडीज के मूड स्विंग्स के बारे में पता चला है. धीरज प्रेग्नेंसी के दिनों में अपनी पत्नी विन्नी का खूब ध्यान रख रहे हैं, लेकिन बीच-बीच में वह उनका मजाक उड़ाने का मौका भी नहीं छोड़ते. इस वीडियो में धीरज पत्नी के प्रेग्नेंसी मीड स्विंग्स का मजाक उड़ा रहे हैं. वीडियो में धीरज प्र्ग्नेंट वाइफ विनी बने हैं और उनकी नकल उतार रहे हैं. उन्होंने नकली बेबी बंप भी लगाया है.
View this post on Instagram
दरअसल, सोशल मीडिया, इंस्टाग्राम पर बीते कुछ दिनों ये ट्रेंड जमकर वायरल हुआ था. कपल्स ने प्रेग्नेंट वाइफ की मिमिक्री करते हुए वीडियो शेयर किये थे.
धीरज धूपर ने भी इसी ट्रेंड को फॉलो करते हुए वीडियो शेयर किया जो वायरल हो रहा है, खास बात तो यह है कि धीरज के इस वीडियो को भी उनकी पत्नी ने ही इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया था. इस वीडियो को साझा करते हुए विन्नी धूपर ने लिखा, "यह कोई मजेदार नहीं था धीरज, हां हो सकता है थोड़ा बहुत."
View this post on Instagram
धीरज इन दिनों अपने अपकमिंग शो शेरदिल-शेरगिल को लेकर चर्चा में हैं. इसका फर्स्ट लुक भी जारी हो गया है. शो में उनके अपोजिट अभिनेत्री सुरभि चंदना नजर आएंगी.
Source: IOCL





















