एक्सप्लोरर
15 की उम्र में घर से भाग गई थीं 'देवों के देव महादेव की पार्वती', बनी बिन ब्याही मां, फिर 2 बार रचाई शादी
देवों के देव महादेव में पार्वती बन पॉपुलैरिटी हासिल करने वाली इस हसीना ने अपनी लाइफ में काफी मुश्किलों का सामना किया. महज 15 साल की उम्र में एक्ट्रेस घर से भाग गई थीं, उसके बाद उन्होंने बहुत कुछ झेला.

पूजा बनर्जी स्ट्रगल
Source : Puja Banerjee Instagram
Puja Banerjee Struggle: टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक मानी जाती हैं पूजा बनर्जी. देवों के देव महादेव में पार्वती बन एक्ट्रेस घर-घर में जाना-पहचाना नाम बन गईं. हालांकि, इस मुकाम तक पहुंचना पूजा के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं था, उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था.
पूजा ने खुद एक टॉक शो के दौरान इस बारे में बताया था. पूजा ने बताया था कि जब वो 15 साल की थीं और 10वीं में पढ़ रही थीं, तभी उन्हें एक शख्स से प्यार हो गया था.प्यार में वो इतनी पागल हो गई थीं कि किछ सोच समझ ना सकीं और सबकुछ छोड़कर अपने प्रेमी के संग मुंबई भाग आईं.
अकेली पड़ गई थीं पूजा
हालांकि, बाद में एक्ट्रेस का वो रिलेशनशिप किसी कारण की वजह से नहीं टिक पाया. ब्रेकअप के बाद पूजा एकदम अकेली पड़ गई थीं. लेकिन उन्होंने सोच लिया था कि अब चाहे कुछ भी हो, वापस घर तो नहीं जाना है.पूजा ने मुंबई में ही रहने का मन बनाया और स्ट्रगल करना शुरू कर दिया.
View this post on Instagram
पेरेंट्स को झेलनी पड़ी जिल्लत
इसके पीछे की वजह ये थी कि पूजा को लगता था उनकी वजह से उनके पेरेंट्स को काफी दिक्कतें और जिल्लत झेलनी पड़ी है. पूजा ने सोच लिया कि वो मुंबई में रहकर कड़ी मेहनत करेंगी और नाम कमाएंगी, जिससे उनके पेरेंट्स उन पर गर्व कर पाएं.
ऐसे हुई कुणाल से मुलाकात
पूजा ने जमकर मेहनत की और टीवी इंडस्ट्री में अपना नाम बनाया. पूजा ने कुणाल वर्मा के संग शादी की है. कुणाल से पूजा की मुलाकात उस दौरान हुई थी, जब वो तुझ संग प्रीत लगाई सजना शो में काम कर रही थीं. दरअसल, कुणाल उस वक्त स्क्रीन टेस्ट देने के लिए आए थे.
शादी से पहले थीं प्रेग्नेंट
पहली नजर में ही पूजा को कुणाल पसंद आ गए थे. दोनों में दोस्ती हुई और फिर प्यार हो गया. पूजा और कुणाल ने एक दूसरे को 9 साल तक डेट किया. रिपोर्ट के अनुसार शादी से पहले ही पूजा प्रेग्नेंट हो गई थीं. क्योंकि रजिस्टर्ड मैरिज करने के 6 महीने बाद ही पूजा ने बेटे कृशिव को जन्म दिया था.
गोवा में की डेस्टिनेशन वेडिंग
उसके बाद पूजा और कुणाल ने 2021 में गोवा में लैविश डेस्टिनेशन वेडिंग की थी. इस शादी के दौरान पूजा का बेटा 1 साल का था. कपल की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी. फिलहाल, पूजा अपनी मैरिड लाइफ में बेहद खुश हैं और उसे एंजॉय कर रही हैं.
ये भी पढ़ें:-नम्रता मल्ला के सॉन्ग 'बलमुआ के बलम' का इंटरनेट पर भौकाल, घरवालों के सामने देखने की ना करें गलती
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
विश्व
क्रिकेट
Source: IOCL





















