Dalljiet Kaur Romantic Post: पति के प्यार में दीवानी हुई टीवी एक्ट्रेस, बर्थडे पर पोस्ट कर बोलीं- कोई भी शब्द...
Dalljiet Kaur Romantic Post for Husband: दलजीत कौर अपनी शादीशुदा जिंदगी में काफी खुश हैं और स्पेशल टाइम बिता रही हैं. उन्होंने खास अंदाज में पति को विश किया है.

Dalljiet Kaur Romantic Post for Husband: टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर अपनी पर्सनल लाइफ में बेहद खुश हैं. वो अपनी इस नई जर्नी को काफी एंजॉय कर रही हैं. उन्होंने 18 मार्च को निखिल पटेल संग शादी रचाई थी और उनके साथ इंडिया छोड़कर केन्या शिफ्ट हो गई थीं.
अब वो पति निखिल के साथ अपनी शादीशुदा जिंदगी जी रही हैं. वो पति पर प्यार बरसाती रहती हैं. उनके साथ रोमांटिक पोस्ट शेयर करती रहती हैं. बुधवार को उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर पति को बर्थडे विश किया है. उनकी ये पति के लिए खास बर्थडे पोस्ट वायरल हो गई है.
दलजीत ने पति पर लुटाया प्यार
दलजीत ने पोस्ट कर लिखा,'कोई भी शब्द ये डिफाइन नहीं कर सकता कि मैं आपके लिए क्या चाहती हूं निक. आप असली शेर हो...आप अमेजिंग फादर हो...आप अमेजिंग पति हो. आप रियल फैमिली मैन हो. हैप्पी बर्थडे निक.मुझे प्यार में दोबारा विश्वास दिलाने के लिए थैंक्यू. आप जैसे हो वैसे होने के लिए थैंक्यू. आपको सारी खुशियां मिलें. हैप्पी बर्थडे हनी.'
इस पोस्ट के साथ उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया है. इसमें वो पति के साथ ड्राइविंग एंजॉय करती दिख रही हैं. आगे वीडियो में दिखाया जाता है कि कैसे दलजीत और निखिल फैमिली के साथ समय बिता रहे हैं.
बता दें कि दलजीत कौर की निखिल के साथ ये दूसरी शादी है. पहली शादी उनकी एक्टर शालीन भनोट संग हुई थी. इस शादी से उन्हें एक बेटा है. दलजीत और शालीन की शादी में बहुत दिक्कतें थी. दलजीत ने शालीन पर घरेलू हिंसा तक के आरोप लगाए थे. शालीन से तलाक लेने के बाद अब दलजीत ने निखिल संग शादी कर ली है. उनके साथ केन्या शिफ्ट हो गई हैं. वो वो कुछ समय पहले इंडिया विजिट के लिए भी आई थीं.
ये भी पढ़ें- ब्लाउज-स्कर्ट पहने सड़कों पर निकलीं Uorfi Javed, यूजर्स बोले- इसके टेलर को कोई ढूंढ़ें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















