क्या शादी के बाद निखिल पटेल के साथ चौथे बच्चे की प्लानिंग कर रही हैं Dalljiet Kaur? एक्ट्रेस ने दिया ये जवाब
Dalljiet Kaur On Baby Plan: टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर ने पति निखिल पटेल के साथ दूसरी बार शादी रचा ली है. शादी के बाद वह 3 बच्चों की मां बन गई हैं. अब उन्होंने चौथे बच्चे की प्लानिंग पर जवाब दिया है.

Dalljiet Kaur On More Kids: ‘कुलवधू’, ‘बिग बॉस’ और ‘छोटी सरदारनी’ जैसे टीवी शोज में काम कर चुकीं दलजीत कौर ने हाल ही में दूसरी बार शादी की है. शालीन भनोट (Shalin Bhanot) से तलाक के बाद एक्ट्रेस ने NRI बिजनेसमैन निखिल पटेल (Nikhil Patel) के साथ दूसरी बार शादी के बंधन में बंधी. अब एक्ट्रेस ने खुलासा किया है कि, क्या वह अब और बच्चे चाहती हैं या नहीं.
दलजीत और निखिल के हैं तीन बच्चे
दलजीत कौर को शालीन भनोट से एक बेटा है, जिसका नाम जेयडन है. वहीं, उनके दूसरे पति निखिल पटेल की दो बेटियां हैं. ऐसे में अब दलजीत और निखिल तीन बच्चों के पैरेंट्स बन गए हैं. दोनों अपने बच्चों के साथ एक नई शुरुआत करने के लिए काफी एक्साइटेड हैं. बीते दिन दलजीत ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लाइव आकर अपने फैंस के साथ बातचीत की. इस दौरान एक्ट्रेस ने बताया कि वह और बच्चों की प्लानिंग कर रही हैं या नहीं.
View this post on Instagram
बेबी प्लान पर बोलीं दलजीत
पति निखिल के साथ थाईलैंड में हनीमून एंजॉय कर रहीं दलजीत ने लाइव आकर फैंस के सभी सवालों के जवाब दिए. और बच्चों की प्लानिंग वाले सवाल पर एक्ट्रेस ने कहा, “नहीं दोस्तों, हमारे पहले से ही तीन बच्चे हैं. मुझे लगता है कि ये काफी है. प्लीज दयालु रहें.” इसके बाद निखिल ने कहा, “यह बहुत एक्सपेंसिव है.” वहीं, तीनों बच्चों को मुंबई में छोड़ पति के साथ थाईलैंड में हनीमून मनाने पर भी दलजीत को ट्रोल किया गया. इस पर एक्ट्रेस ने कहा, “दोनों घर पर चिल कर रहे हैं. आरी शॉपिंग कर रही हैं और जेयडन बाहर एंजॉय कर रहा.”
दलजीत कौर ने 18 मार्च 2023 को निखिल से शादी की थी. एक्ट्रेस की शादी में टीवी के कई सितारे शामिल हुए थे. निखिल केन्या में रहते हैं. शादी के बाद दलजीत भी अपने पति के साथ केन्या में शिफ्ट हो जाएंगी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















