Bigg Boss 12: कलर्स टीवी से नॉमिनेशन को लेकर हुई चूक, इस कंटेस्टेंट को भुगतना पड़ सकता था खामियाजा
Bigg Boss 12: नॉमिनेटिड कंटेस्टेंट्स की जानकारी देते हुए कलर्स टीवी के ट्विटर हैंडल पर गलती से सोमी खान का नाम लिख दिया गया था. बाद में इस ट्वीट को हटाया गया.

रिएलिटी शो 'बिग बॉस 12' में नए हफ्ते की शुरुआत नॉमिनेशन टास्क में धमाके से हुई है. नए हफ्ते की शुरुआत में ही बिग बॉस ने घरवालों को झटका देते हुए नॉमिनेशन टास्क के लिए घर की कैप्टन सुरभि को स्पेशल पावर दी थी. हालांकि नॉमिनेशन टास्क के दौरान कलर्स टीवी की ओर से एक बड़ी चूक भी हुई है.
बिग बॉस ने नॉमिनेशन टास्क के लिए दो घरवालों को दो ग्रुप में बांट दिया था. एक ग्रुप में करणवीर, श्रीसंत, रोहित और सोमी थे, जबकि रोमिल, दीपिका, दीपक और जसलीन को दूसरी टीम में रखा गया था. बिग बॉस ने टास्क का एलान करते हुए कहा था कि सुरभि जिस ग्रुप के तीन कंटेस्टेंट का नाम लेगी, वह पूरा ग्रुप इस हफ्ते बेघर होने के लिए नॉमिनेट हो जाएगा.
. @ColorsTV Ne b galti se #SomiKhan ka naam nomination list mein dala hva Ab galti se Evict b kar dena 😛😜😝 https://t.co/Gk6uDcVH5P
— The Khabri (@TheKhbri) November 26, 2018
सुरभि ने रोमिल बदला लेते हुए उनके ग्रुप को बेघर होने के लिए नॉमिनेट कर दिया. लेकिन कलर्स टीवी ने इस बात की नॉमिनेटिड कंटेस्टेंट्स के नाम की जानकारी देते हुए सोमी खान का नाम भी रोमिल के ग्रुप के साथ जोड़ दिया, जबकि वह नॉमिनेशन टास्क में सेफ रही थीं. कलर्स टीवी की टीम ने गलती का एहसास होने के बाद इस ट्वीट को डिलीट कर दिया.
They have deleted this tweet now🤣🤣
— The Khabri (@TheKhbri) November 26, 2018
वहीं मेघा धाडे को बिग बॉस ने पिछले हफ्ते ही घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट कर दिया था. सोमवार के एपिसोड के बाद साफ हो गया है कि मेघा, रोमिल, दीपिका, दीपक और जसलीन में से किसी एक का बिग बॉस के घर में सफर इस हफ्ते के अंत में खत्म हो जाएगा. इससे पहले वीकेंड का वार एपिसोड में चौंकाने वाले इविक्शन की वजह से सृष्टि रोड घर से बेघर हो गईं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























