खत्म हो गई दिव्यांका त्रिपाठी और एकता कपूर के बीच की 'तकरार', यहां देखें सुबूत
ऐसा बताया गया था कि 'कोल्ड लस्सी और चिकन मसाला' की शूटिंग के दौरान दिव्यंका और प्रोडक्शन/क्रिएटिव टीम में कुछ मतभेद थे. जिसकी वजह से बालाजी टेलीफिल्म्स और दिव्यांका त्रिपाठी के बीच दूरियां पनपती नजर आईं.

दिव्यांका त्रिपाठी दहिया टेलीविजन की सबसे लोकप्रिय अभिनेत्रियों में से एक हैं. अपने टीवी सीरीज में अभिनय करने के चलते वह कई सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रही हैं, फैंस ने उन्हें हमेशा से प्यार किया है. वर्तमान में, वह शो 'ये है मोहब्बतें' में 'इशिता भल्ला' का किरदार निभाकर लोगों का दिल जीत रही हैं.
हाल ही में, ऐसी खबरें थीं कि दिव्यंका और निर्माता एकता कपूर के बीच सब ठीक नहीं है. ऐसा अनुमान इसलिए लगाया जा रहा है क्योंकि हाल ही में अपना जन्मदिन मनाने वाली एकता कपूर के जन्मदिन पर दिव्यांका त्रिपाठी की मौजूदगी नहीं नजर आई. यहां तक कि ऑल्ट बालाजी की आने वाली नई वेब सीरीज 'कोल्ड लस्सी और चिकेन मसाला' के ट्रेलर लॉन्च के दौरान दोनों के बीच का भाव ज्यादा दोस्ताना नजर नहीं आया.
उन दिनों ऐसा बताया गया था कि 'कोल्ड लस्सी और चिकन मसाला' की शूटिंग के दौरान दिव्यंका और प्रोडक्शन/क्रिएटिव टीम में कुछ मतभेद थे. जिसकी वजह से बालाजी टेलीफिल्म्स और दिव्यांका त्रिपाठी के बीच दूरियां पनपती नजर आईं.
इस इवेंट के बाद एक बार फिर दिव्यांका त्रिपाठी की गैरमौजूदी एकता कपूर के घर गणपति समारोह के दौरान देखी गई. इससे कहीं न कहीं दिव्यांका और एकता के बीच दीवारें जरूर बनती जा रही हैं. हालांकि, यह दिव्यांका और एकता के बीच का व्यक्तिगत मामला हो सकता है या किसी जरूरी काम में बिजी होने की वजह दिव्यांका एकता के घर नहीं जा पाईं.
हालांकि, दिव्यांका और एकता के बीच की दूरियों पर आई अफवाहों पर विराम लगा गया है. अभिनेत्री ने बीती रात एकता कपूर के घर पार्टी में शरीक हुईं. उनके साथ उनके पति विवेक दहिया भी थे. दिव्यांका को एकता की पार्टी में अपना ग्लैमरस लुक देते हुए देखा गया.
View this post on InstagramFrom last night. Lot more success to you @ektaravikapoor and @altbalaji. #DigitalSuccessParty
इससे यह साफ जाहिर होता है कि दोनों के बीच की बर्फ शायद अब पिघल गई है, और दोनों वापस के एक दूसरे के करीब आ गए हैं.
दिव्यांका और एकता की दोस्ती उस वक्त से ही कायम है जिस दौरान दोनों ने एक साथ स्टार प्लस के टीवी सीरीज 'ये है मोहब्बतें' के लिए एक साथ काम करना शुरू किया था. दिव्यांका इस सीरीज में लीड एक्ट्रेस हैं तो वहीं एकता इस सीरियल की प्रोड्यूसर हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















